सूरत में कोरोना के 38 मामले, दो की मौत

Spread the love

सूरत
सूरत शहर और जिले में मंगलवार को कोरोना के 38 पॉज़िटिव मामले सामने आने के बाद सूरत में गुजरात में कोरोना की कुल 338 हो चुके हैं। सूरत शहर में आज कोरोना के 35 मामले आए जिनमें कि दो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना के कारण कल शाम तक पंचावन मरीज सूरत शहर में दर्ज हुए थे। जबकि मृतकों की संख्या 10 थी मंगलवार की सुबह शहर नए 35 और ज़िला में मिलाकर 38 नए मरीज दर्ज हुए हैं ।
आज जो मरीज मिले हैं उसमें तेरह मानदरवाजा से है।तीन उमरवाडा, एक मीठी खाड़ी, चार लिंबायत की अलग अलग सोसायटी सहित, कतारगाम, गोपीपुरा, सैयदपुरा आदि क्षेत्र के हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दो जनों की मौत भी हो गई इसमें से एक मरीज का नाम मंजू बहन भीखाभाई रावल है। जोकि मान दरवाजा क्षेत्र के निवासी हैं अप्रैल को उन्हें सर्दी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था शाम के 6:00 बजे करीब मौत हो गई |
दूसरा मरीज सुफियान सैयद कादरी जोकि धरमपुर वलसाड के निवासी थे उन्हें 8 अप्रैल को बुखार की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल लाया गया था ।उनकी आज मौत हो ।गई मैं पूरे गुजरात की बात करें तो अब तक 2066 मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें से कि 77 लोगों की जान जा चुकी है ।

आपको बता दें कि गुजरात में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसके चलते राज्य सरकार ने सभी बड़े शहरों में रोना के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था भी की है ।सूरत में कोरोना पॉजिटिव की जल्दी पहचान हो सके इसलिए रैपिड टेस्ट शुरू किया गया है विशेष तौर पर हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले तथा वहां काम करने वाले साफ सफाई कर्मचारियों के लिए है इसके अलावा और एंटीबॉडी टेस्ट भी शुरू किया गया है ।शहर में कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू 24 अप्रेल सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है|