दुनिया भर में 1000000 कोरोना पॉजिटिव केस, 52 हजार से अधिक मृतांक

Spread the love

डेस्क

कोरोना का हाहाकार अब दुनिया पर गंभीर खतरा बनकर मंडराने लगा है ।दुनिया भर में 1000000 से अधिक लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है, वहीं 52 हजार के करीब लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है ।

बताया जा रहा है कि कोरोना की महामारी कई देशों में नियंत्रण के बाहर हो चुकी है ।जैसे कि अमेरिका में ही कोरोना संक्रमण के कारण सवा दो लाख लोगों को उपचार दिया जा रहा है ।जर्मनी में कोरोना से एक ही दिन में 6000 संक्रमण केस दर्ज हुए इसके साथ ही जर्मनी में कोरोना संक्रमितो की संख्या 80000 के पार हो गई है ।

स्पेन जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के कारण लाखों लोग पीड़ित हैं । स्पेन की बात करें तो वहां 10,000 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है ।और एक ही दिन में 700 लोगों की मौत हो चुकी है । फ्रांस में भी 471 लोगों की मौत के कारण मृतांक 4805 गया है ।बताया जा रहा है कि अमेरिका भी कोरोना संक्रमण के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ।वहां पर लगभग सवा दो लाख केस दर्ज हुए हैं मृतांक 5500 के करीब है !

इटली में अब तक 114000 संक्रमण के मामले आएऔर 14000 लोगों की जान जा चुकी है !उल्लेखनीय है कि विदेश तो ठीक भारत में भी कोरोना के कारण पीड़ितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है भारत सरकार ने इस पर कंट्रोल लगाने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन किया है ।इसके बावजूद अभी तक करोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है बताया जा रहा है कि भारत में अब तक 2500 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं ।

भारत सरकार ने राज्य सरकारों को भी कोरोना पीड़ितों के लिए विशेष व्यवस्था करने का आग्रह किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खुराना के मामले में गंभीरता से कदम उठा रहे हैं ।महाराष्ट्र में सबसे अधिक 335 केस दर्ज किए गए हैं ।

तमिलनाडु में एक ही दिन में 110 पॉजिटिव के सामने आए हैं गुजरात की बात करें तो अब तक 90 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं ,और यहां प्रशासन ने तारीख तैयारियां कर रखी है