भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 हज़ार के पार

Spread the love

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन तेज़ी से आगे बढ़ रही है।शनिवार को कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट के मामलों ने देश के लिए चिंताएं बढ़ा दी है!

बताया जा रहा है कि शनिवार को सिर्फ़ एक दिन में कोरोना के 120 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। अभी तक देश में कोरोना के केस धीरे धीरे बढ रहे थे, लेकिन अचानक तेज़ी से बढ़ते आँकड़ें भारत के लिए बड़ी चिंता का कारण बनता जा रहा है ।

अब तक महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या सबसे ज़्यादा है। शुक्रवार को यहाँ एक ही परिवार के २२ लोगों का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरे नंबर पर आता है।

कोरोना कोई रोकथाम के लिए भारत सरकार ने दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है। इसके बावजूद कोरोना अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। भारत ही नही दुनिया के सभी देशों में कोरोना ने अपना जाल बिछा दिया है।
अमेरिका में एक लाख अधिक पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं वहीं इटली मौत के ढेर पर खड़ा है। इटली में 9500 लोगों की जान जा चुकी है।भारत में कोरोना पॉज़िटिव के मामले शुरुआती दिनों में कम रहे लेकिन इन दिनों लगातार तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार को लगभग 170 मामला सामने आने के बाद शनिवार को 120 मामले सामने आए बढ़ते आंकड़ों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की नींद उड़ा दी है।