सूरत में कोरोना दो सौ के पार, आरोग्य सचिव सूरत में!

Spread the love


कोरोना के केसों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को सूरत शहर और ज़िले में कोरोना पॉजिटिव के के 200 के ऊपर पहुंच गई।इसमें की सूरत शहर में 183 पॉजिटिव केस दर्ज हुए और सूरत जिले में 22 केस दर्ज हुए।

सूरत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने राज्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस बीच सूरत मनपा कमिश्नर ने वराछा और महिधरपुरा क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए दोनों जगह हीराबाजार बंद करने की घोषणा की है। हालांकि हीरा उद्यमियों ने मनपा के इस फैसले का विरोध किया है।

सूरत में इतने तेजी से बढ़ रहे केस को देखते हुए प्रशासन ने राज्य की आरोग्य अग्र सचिव डॉक्टर जयंती रवि को परिस्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। वह आगामी दो-तीन दिनों तक सूरत में परिस्थिति पर रखेंगी। शहर में अब तक 4713 पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को 4 मौत के साथ अब तक सूरत में कुल 1 लोगों की मौत हो चुकी है।

सूरत में मंगलवार को जो केस दर्ज हुए इनमें सेंट्रल जॉन में 15 वराछा में 26 वराछा बी में 17, रांदेर में 18,कतारगाम में 60, लिंबायत में 15, उधना में 7, अठवा में 25 केस दर्ज हुए। इसके सामने आज 136 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 2958 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

शहर में चार लोगों की मौत हुई उनमें सेंट्रल जोन के 52 वर्षीय वृद्ध, लिंबायत के 70 वर्षीय वृद्ध, वराछा में कापोद्रा के 68 वर्षीय वृद्ध और लिंबायत की 45 वर्षीय महिला का समावेश होता है। सूरत में आज भी कतारगाम जोन में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। अब तक कुल 600 से अधिक श्रमिक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


मनपा प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने और मास्क पहनने सहित अन्य कई चीजों की सावधानी रखने को कहा जा रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते शहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज बढे रहे हैं।