कोरोना की चपेट में 200 से अधिक कोरोना वॉरियर्स!

corona
Spread the love

कोरोना महामारी के समय बड़ी संख्या में कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में व्यस्त हैं। ऐसे तंग समय में कोरोना योध्दा कहे जाने वाले डॉक्टर सहित कुल 112 से अधिक हेल्थ केयर स्टाफ, 34 पुलिस जवान और पंचावन महानगरपालिका के स्टाफ मिला कर 200 से अधिक वॉरियर्स को कोरोनावायरस संक्रमण लग चुका है। इसमें एक पुलिस जवान की तो मौत भी हो चुकी है।


मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोनावायरस सूरत में 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना कॉविड सेंटर और सिविल हॉस्पिटल में लोगों का उपचार किया जा रहा है। सूरत में डॉक्टर सहित 112 से अधिक हेल्थ केयर स्टाफ को, सूरत सिविल हॉस्पिटल के 17, स्मीमेर हॉस्पिटल के पाँच और पालिका के हेल्थ सेंटर तथा निजी अस्पताल के 30 डॉक्टरों को भी कोरोना का संक्रमण लग चुका है।


हेल्थ केयर स्टाफ में नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, एंबुलेंस के चालक आदि शामिल हैं। कोरोना के चलते अब तक कई सरकारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में चपेट में आ चुके हैं। इसमें आयकर कर्मचारी से लेकर मनपा कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड, एसआरपी सहित 34 जितने कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों तथा कतारगाम क्षेत्र में रहनेवाले तथा महिधरपुरा पुलिस स्टेशन के कार्यरत एएसआई की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।


सूरत में अब तक कोरोना के कुल 2904 मरीज दर्ज हो चुके है।इनमे से कुल 117 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3172 लोग कोरोना पॉज़िटिव हो चुके है। इनमे से लगभग दो हज़ार लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।