5.80 लाख से अधिक लोगों को घर में रहने का निर्देश!

Spread the love

सूरत
शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिन क्षेत्रों में थे कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं ऐसे क्षेत्रों को रेड ज़ोन में डाल दिया गया है।
सूरत महानगर पालिका ने सेंट्रल ज़ोन के तीन अलग अलग वॉर्ड विस्तार के 97000 से अधिक घर में रहने वाले 436547 और लिंबायत ज़ोन के अलग अलग क्षेत्र में रहने वाले लगभग 144500 लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने का परिपत्र जारी किया है ।


सूरत महानगर पालिका ने शहर में बढ़ते को कोरोना के मामलों के कारण वह जिन क्षेत्रो से कोरोना के मरीज़ बढ रहे है वहाँ घर घर जाकर सैंपलिंग लेना शुरू किया है।

5.80 लाख लोग होम क्वारन्टाइन में
शहर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है जिनमें सेन्ट्रल ज़ोन के सैयदपुरा नानावट और शाहपोर क्षेत्र के 21000 घरों में रहने वाले 95 हज़ार लोग सलाबतपुरा, बेगमपुरा, महिधरपुरा , कासकीवाड, सैयदपुरा क्षेत्र का 32000 घरों में रहने वाले 147000 लोग नानपुरा,सगरामपुरा, गोपीपुरा, वाडीफलिया तथा सोनीफलिया के 43 हज़ार घरों मे रहने वाले 193 हज़ार लोग तथा लिंबायत के आंजणा, उमरवाडा और डुँभाल में 32000 घरों में रहने वाले 144000 लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।

कर्फ़्यू में एक लाख से अधिक
कभी तक शहर में गाँव के क़रीब पुराना पॉज़िटिव मामले के केदार US सेंट्रल ज़ोन और लंबा जीवन में बढ़ते किया की संख्या देखकर वहाँ के लोग बाहर नहीं निकल सके इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है इन क्षेत्रों के एक लाख लोगों को कर्फ्यू का पालन करना पड़ेगा। ज़ोन के वार्ड नंबर 11 में शाहपोर, सैयदपूरा और नानवट आते हैं ।इसी तरह वार्ड नंबर 12 में सलाबतपुरा, बेगमपुरा, महिधरपुरा कासकीवाड आदि क्षेत्र आते हैं । वॉर्ड नंबर 19 में संग्राम पूरा क्षेत्र का समावेश होता है। लिंबायत में आंजणा, उमरवाडा आदि में 32 हज़ार लोग प्रभावित है।

शुक्रवार को नौ और मरीज़
शहर में शुक्रवार को नौ और कोरोना पॉज़िटिव मामले कुल, 96
शहर में गुरूवार कोरोना के 26 मरीज़ मिलने के बाद शुक्रवार की दोपहर पर कर कोरोना के नौ और मरीज सामने आए।अब तक कुल 95 मामले सामने आ चुके है।मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पिछले पाँच दिनों से कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है ।गुरुवार को कोरोना के एक साथ 26 मामले सामने आए थे | इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक और नौ पॉज़िटिव मामले आ गए |बताया जा रहा है कि इन नौ में एक डॉक्टर भी शामिल है ।
मनपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैंउसमें दो जहाँगीर पुरा, दो एलएच रोड, एक मानदरवाजा, एक आदम नी वाडी तथा एक सिविल अस्पताल कैम्पस का है। सूरत महानगर पालिका ने इन लोगों के रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद इनके हिस्ट्री की जाँच शुरू की है।