शहर में शनिवार को 60 के करीब कोरोना पॉज़िटिव मामले प्रशासन परेशान, दो की मौत

Spread the love

सूरत
शहर में कम्यूनिटी टेस्ट और डोर टु डोर टेस्टिंग के बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना पॉज़िटिव के आंकड़े भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।शहर में आज 60 के क़रीब कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए हैं और दो की मौत हो गई। अब तक कुल 200 के करीब मामले आ चुके हैं।

इतनी बड़ी संख्या में मामला देखकर प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है ! प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओ की फिर से समीक्षा करना शुरू कर दी है ।मिली जानकारी के अनुसार शहर में आज सवेरे कोरोना के 16 पॉज़िटिव मामले सामने आए थे । इसके बाद शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर 60 के क़रीब पहुँच गया।

जिन क्षेत्रों में से कोरोना पॉज़िटिव के आंकड़े मिले हैं उसमें सेंट्रल ज़ोन में 34 वराछा ए मे तीस वराछा बी में सात, रांदेर में 18 कतारगाम में तीन, लिंबायत में 82 उधना में 13 अठवा झोन में सात कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं ।लिंबायत में मानदरवाज़ा में सबसे अधिक कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। सूरत प्रशासन अब कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अपने व्यवस्थाओं और सुचारु कर रहा है ।

सूरत को म्युनिसिपल कमिशनर बंछानिधी पाणी ने बताया कि सूरत में कल से कोरोना को जानने के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किया जाएगा यह टेस्ट ख़ासकर जो क्षेत्र हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं वहाँ पे किया जाएगा ।इस टेस्ट के माध्यम से जिन लोगों को सात दिनों के भीतर चेप लगा होगा उनकी जानकारी सामने आ जाएगी ।

मनपा कमिश्नर ने बताया कि स्मीमेर होस्पिटल में शुक्रवार से कोरोना की जाँच होने लगी जिसमें कि अभी तक 122 सैंपल की जाँच की गई ।इसमें दो पॉज़िटिव आए हैं ।अभी तक कम्यूनिटी सैंपल के तौर पर 5709 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 149 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं!