इस कलियुग में रिश्तो का कोई मान सम्मान नहीं रहा। आए दिन ऐसे रिश्तो के बीच संबंधों की जानकारी सामने आती है कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की एक युवक और युवती शादी कर रहे है। चर्चा है कि यह मामी और भांजा है।
भांजा ननिहाल आते जाते अपनी मामी को ही दिल दे बैठा और मामी भी जवान भांजे के पीछे दिवानी थी।ये रिश्ता इतना आगे बढ़ा कि मामी और भांजे घर से भाग गए और शादी कर ली। बिहार में जमुई जिले के लखीसराय के चानन के मननपुर के युवक की शादी पास के ही गांव की युवती से हुई थी। इसके बाद वह मुंबई रहने आ गए। यहां पर उनका भांजा आता जाता रहता था मामी और भांजा दोनो जवान थे. दोनो की आंखे लड़ी और प्यार हो गया।
प्यार ने पहले दोस्ती का रूप लिया इस दौरान दोनो खुब आगे बढ गए। दोनो एक दूसरे से चोरी से मिलने लगे और सामाजिक बंधन भूल गए। एक दिन मामा ने अपने भांजे को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद मामी ने भांजे के साथ भागने का फैसला कर किया. एक दिन मामा घर पर नहीं थे. एक दिन मामी अपने प्रेमी बने भांजे के साथ फुर्र हो गई. मामी और भांजे ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया. और दोनों ने शादी कर ली.
इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भांजा अपनी मामी की मांग में सिन्दूर भर रहा है. पत्नी बनी मामी पति बने अपने भांजे के पैर छू रही है.बताया जा रहा है कि भांजा मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता है। लॉकडाउन में मामा मामी और भांजा सब बिहार में अपने घर आए. और सबके सामने इस रिश्ते का खुलासा हुआ. भांजे और मामी ने यहाँ एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। पति ने भी ऐसी पत्नी से अच्छा बिना पत्नी के रहना स्वीकार कर लिया ऐसी चर्चा है।