सूरत
शहर में एक और कोरोना का कहर जारी है और लोग लॉकडाउन में परेशान है , वहीं शहर के गोडादरा क्षेत्र में देर रात खूनी खेल मचा , जिसमें की एक युवक की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा क्षेत्र के मानसरोवर सोसाइटी के पास आवास में सतीश नाम के युवक ने अपने भाई और साथियों के साथ चार लोगों पर हमला कर दिया इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और तीन को गंभीर चोट पहुंची है ।इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया है ।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा में आवास में सोनू सिरसाठ और सागर सिरसाठ अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी क्षेत्र में इनके पास में सतीश नाम का युवक रहता है । बुधवार की रात सोनू सिरसाठ के परिचित का लड़का नजदीक की दुकान में सामान खरीदने गया था ।
उस दौरान आरोपी सतीश के भाई ने किसी बात पर उससे झगड़ा किया और मारामारी की। इस बात पर सोनू सिरसाठ बीच में पड़ा और सतीश के भाई को समझाने गया था ।उस दौरान सतीश के भाई ने सोनू के साथ भी झगड़ा कर लिया और बोला चार्ली उग्र हो गई ।
देखते देखते झगड़े ने गंभीर रूप धारण कर लिया और सतीश अपने भाई का पक्ष लेने लगा ।उसने २-४ आदमियों को बुला लिया और चाकू तथा फटके आदि से हमला कर दिया ।इस हमले में सोनू सिरसाठ सागर सिरसाठ और लता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गए ।इस हमले में नाम मिलिंद नाम का युवक भी गंभीर घायल हुआ था , जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।
उल्लेखनीय है कि गोडादरा क्षेत्र में लॉकडाउन की परिस्थिति है लेकिन वहां के कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है ।वह अभी भी पहले की तरह ही घूम रहे हैं ।आपको बता दें कि आवास में आए दिनों छुटपुट हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं , जो कि पुलिस के लिए भी सिरदर्द का कारण बन गया है।