शहर में शनिवार को कोरोना के २५ नए मामले दर्ज सूरत

Spread the love

सूरत
शहर में शुक्रवार को कोरोना का १९ मामले सामने आने के बाद शनिवार को २५ केस दर्ज हुए। सबेरे एक वृध्द की मौत के साथ मृतांक १५ पर पहुंच गया।शहर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 495 के क़रीब पहुँच गई है।

कोरोना पॉज़िटिव एक और वृद्ध की मौत मौत का आंकड़ा 15 पर
शहर में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 14 पर थी, शनिवार को अमरोली के वृध्द की मौत हो जाने के कारण अब मृतांक 15 पर पहुँच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोली के स्वीट हाउस में रहने वाले 58 वर्षीय दीपक रणछोड भट्ट को बिमारी के कारण गत 20 अप्रेल के रोज अस्पताल में दाख़िल कराया गया था। कोरोना के लक्षण के कारण उनका रिपोर्ट करवाया गया जाँच में उनकी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी। उपचार के दौरान 25 अप्रैल को प्रातः साढ़े 3 बजे दीपक भटट् की मौत हो गई। केरोना के कारण अब तक शहर में 15 जनों की जान जा चुकी है।

शनिवार को दर्ज हुए केस
-कमला पंचराम गुप्ता (60) कैलासनगर गोडादरा

किरण बहिरम मोरी (27) माउंट एवेन्यू, पालनपुर

जशोदाबेन शिवनारायण पवार (75) सुमन स्वप्न सोसायटी, डिंडोली

मल्लिका नासिर अंसारी (60) ओमनगर लिम्बायत

गंगाराम काशीराम धोबी (60) सब्जी बाजार मानदरवाजा

विवेक लाड (19) स्वामी आत्मानंद रामनगर, रांदेर

दीपक मणिलाल लाड (51) स्वामी आत्मानंद रामनगर,रांदेर

आरती अन्ना मंगल (18) भाखर मोहालो मानदरवाजा

पद्म मराठी (72) मानदरवाजा टेनामेंट

दिनेश राणा (33) धमलवाड़ा, सलाबतपुरा

पायल नीलेश पटेल (26) रूपम सोसायटी हीराबाग

दर्शन केवलराम नंदनवन (42) रोशनीनगर, गोडादरा

दीपक अनंतराय डभरे(50) भागुनगर अमरोली

हिरुनिशा इशाक शेख (55) आज़ाद चौक ,उमरवाड़ा

रेशमी जरीवाला (39) वनिया शेरी बेगमपुरा

गुरुचरन भिक्षाम गौरी (34) कृष्ण कृपा सोसाइटी,परवत गाम

दक्षा बेन चेतन गयावाला (45) एलएम पार्क भठैना

मदीना अब्दुल रफीक मोमिन (65) ओमनगर डुंभाल, मीठीखाडी,

शैलेश बीचर वाघेल (39) वटलिया प्रजापति समाज वाडी कतारगाम

सागर पीरभाई देसाई (32) वटलिया प्रजापति समाजनी वादी कतारगाम

ललिता नीलकंठ राठौड़ (38) शिवाजी नगर पांडेसरा

गुलाम हुसैन अंसारी (52) फुलवाड़ी भारिमता कतारगाम

रंजना आर राय (40) श्रीनाथजी सोसायटी पुनागम
योगिता एस। अहीर(26) श्रीनाथजी सोसायटी पुनागाम

अफरीन नासिर खान (27) अमन सोसायटी, भाठेना

सूरत सहित चार शहरों में कोरोना बना गंभीर : केंद्र
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद, सूरत हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कुछ शहरों में कोरोना गंभीरता से बढ़ रहे होने का संकेत दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कई स्थानों पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है ।खासकर अहमदाबाद ,सूरत थाने हैदराबाद चेन्नई इन शहरों में परिस्थिति गंभीर है ।