सूरत
शहर में बुधवार को कुल 66 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए। अब तक कुल 399 मामले हो चुके है। आज जो मामले सामने आए उनमें सबसे अधिक लिंबायत ज़ोन से है। वहाँ से 25 पॉज़िटिव केस मिले। कतारगाम ज़ोन से भी 19 पॉज़िटिव केस मिले। इसके अलावा अमरोली क्षेत्र भी नए हॉट स्पॉट के तौर पर उभर कर आया।
लिंबायत के मानदरवाजा से अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे है। मनपा का कहना है कि कम्यूनिटी टेस्ट और सर्वे के कारण टेस्ट की संख्या बढ जाने के कारण पॉज़िटिव केस भी बढ़े है। इस बीच मंगलवार को केन्द्र से आई 15 लोगों की टीम ने मनपा के काम की सराहना की। सूरत में अब तक कोरोन से मरनेवालों की संख्या 12 पर पहुँच गई है।
आज शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से कोरोना के मरीज दर्ज हुए। अब तक कोरोना के कारण डॉक्टर, मनपाकर्मी,नर्स सहित अन्य कई प्रोफ़ेशनल बीमार हो चुके है।
बुधवार को कोरोनी पॉज़िटिव केस की सूची
मानव कुमार नटूभाई सोलंकी , साईधाम सोसाइटी, न्यू कोसाड (कतारगाम जोन)
अरविन्द रमेश निषाद ,रहमतनगर, वेडरोड, कतारगाम जोन
ज्योत जैमिश गोटी, ब्रह्म लोक रेजीडेंसी, (कतारगाम क्षेत्र)
प्रेमिला बेन , रघुवीर सोसायटी, कतारगाम
यश अल्पेशभाई सेठ ,पारस अपार्टमेंट, तापीनगर
विनुभाई मूलजीभाई अंबलिया ,वृंदावन पार्क सोसाइटी, उतराण, कतारगाम
दीपक आर भट्ट, स्वीट हाउस, अमरोली (कतारगाम जोन)
साईं जीत सस्मल , श्री रामनगर, अमरोली (कतारगाम ज़ोन)
पूजा भूषण धक्ते , आनंद पार्क, वेडरोड , कतारगाम
अरुणा कांजीभाई पटेल , मोरबी महोल्ला कतारगाम
नाथुभाई बाबूभाई भिखोड़िया , सहज कॉर्नेल, सिंगनपुर, कतारगाम
मितेश ईश्वर मिस्त्री कुंभारवाड, कतारगाम
राजकुमार आर राजभर ,नंदनवन सोसायटी
श्यामधर तेजधर दुबे ,वर्धमान पार्क सोसाइटी, कोसाड (कतारगाम जोन)
स्मित अल्पेश सेठ ,पारस अपार्टमेंट, (कतारगाम जोन)
प्रीत अल्पेश सेठ, पारस अपार्टमेंट, (कतारगाम जोन)
भूमिका कांतिभाई सुरती ,सूर्यनगर, अमरोली
पंकज तलशी मोरडिया , सुमन आवास, अमरोली (कतारगाम क्षेत्र)
अरुण महेंद्रनाथ मौर्य सत्यनारायण नगर, अमरोली, कतारगाम क्षेत्र
जिग्नेश भीखा प्रजापति , सरस्वती सोसाइटी (वराछा जोन
अतुल आर गुरिया धरती नगर वराछा (वराछा जोन-ए)
सतेंद्र राजकुमार राजपूत ,मोलता नगर पाटीदार चाल (वराछा जोन-ए)
शंकर पवार आजादनगर, रसूलाबाद (आठवां जोन)
लिंबायत क्षेत्रमौयुद्दीन यूसुफ़ छीबा , मानदरवाजा टेनामेंट
साकु रघुनाथ सोनवणे , उमरवाडा टेकरा
तृप्ति चौधरी , बोरियागाम, मांगरोल (सूरत जिला)
समीर अशोक मार्चावाला , जय जलाराम सोसायटी, (लिम्बायत जोन)
पुष्पाबेन पद्मनगर, लिंबायत क्षेत्र
वमन भद्रई अमुनम, मानदरवाजा , लिंबायत
सैयदबी सैयद फकीर , नूरानीनगर (लिंबायत क्षेत्
फ़िरदोश बी सैयद, नूरानीनगर
सैयद आसिफ अली फकीरा मोहम्मद ,नूरानीनगर (लिम्बायत ज़ोन)
समसदाबी सैयद चंद नूरानीनगर (लिम्बायत ज़ोन)
सैयद नूरानी फकीर मोहम्मद , नूरानीनगर, लिंबायत
मंगलाबेन पटोडे हलपती स्लम, मानदरवाजा
विजय पाटोदे हलपती स्लम, मानदरवाजा
पद्मबेन हरिश्चंद्र राणा , मानदरवाजा टेनामेंट
मनीष किशन टेलर (मानदरवाजा)
प्रवीणचंद्र छोटेलाल जरीवाला, मानदरवाजा
जेनिथ अशोक राणा , मानदरवाजा
दीपिका सानिया .,मानदरवाजा
कृष्णा के अनिल साननिया ,मान दरवाज़ा
मंजुला विजय पाटिल ,जयराज नगर
फरशिदी खान, ओमनगर सोसायटी,
कोमल कृष्णा इंद्र जलाराम नगर ,नवागाम
सलोनी चेतन राठौड़ ,लक्ष्मीनारायण नगर, नवागाम
समाधान दौलत एरंडोले महादेवनगर, डिडोली
आसिफ खान .मानदारवाजा टेनामेंट,
फहीम अहमद अब्दुल अंसारी ,आगनो वड
हरीशभाई ठाकोरभाई शुक्ला (महिधरपुरा)
सविताबन (नानपुरा )
फरहीन अबू सुफयान पटेल (प्रिंस एवेन्यू, नाणावट)
अफिफा सलमान पटेल, प्रिंस एवेन्यू, नाणावट,
मो.हफेश तनवीर अंसारी, सेन्ट्रल ज़ोन
श्रीधर तनवीर अंसारी , सेन्ट्रल जोन
अब्दुल गफ्फार (रुस्तमपुरा)
अंकित गुलाब रावल रामपुरा, सेंट्रल ज़ोन
छोटा अफिरोज खान अकबर शहीद , सेंट्रल ज़ोन
रांदेर ज़ोन
अक्षय भगत वाघेल श्री रो-हाउस,ताडवाडी
फालम शोएब खत्री फैज़ , रांदेर रोड
बेबीबेन बदुभाई पाटिल ,शिवनगर सोसाइटी, बमरोली (उधना जोन)
शोभा गुलाब महाजन श्रीरामनगर, पांडेसरा
रोहित अरुण रितिवारी, सत्यनारायण नगर, पांडेसरा (उधना जोन)
अजय भगवान खत्री राम कृष्णा ,सोसाइटी,
भोलान जलेश्वर प्रसाद सत्यनारायण नगर, पांडेसरा (उधना जोन)
राजेंद्र कमला, न्यू लालभाई स्टेडियम, वेसू
आरती डाह्या नकरानी, सीतानगर, पुणा