गोरखपुर। जहां एक ओर लोग कोरोना से डर रहे हैं और कोरोना जल्दी से जल्दी समाप्त हो ऐसी कामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ गोरखपुर के दंपति ने किया है।
जनता कफ्र्यू शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले जिला महिला अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम माता-पिता ने कोरोना रखा है। उनका तर्क है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि एकजुट होकर लडऩे की जरूरत है। अस्पताल में भर्ती गगहा क्षेत्र के ग्राम सोहगौरा निवासी बब्लू त्रिपाठी की पत्नी रागिनी त्रिपाठी ने रविवार को बच्ची को जन्म दिया। परिजन ने परामर्श के बाद उसका नाम कोरोना रखने का फैसला किया। चाचा नितेशराम त्रिपाठी का कहना है कि भतीजी एकजुटता का प्रतीक होगी।
देशभर में मिले 396 मरीज, सात की हुई मौत
कोरोना वायरस के देशभर में अब तक 391 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 24 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक महाराष्ट्र में 2, दिल्ली में 1, बिहार में 1, कर्नाटक में 1, पंजाब में 1 और गुजरात में 1 शख्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक सबसे ज्यादा 69 मरीज पाए गए हैं।