बदल रहें है कोरोना के लक्षण! जान लीजिए

Spread the love

डेस्क
दुनिया भर में लगभग डेढ़ लाख लोंगो की जान ले चुका कोरोना और घातक बनते जा रहा है ।डॉक्टर इसका जितना अभ्यास कर रहे हैं वह उतना ही आगे बढ़ता जा रहा है ।कोरोना ने अपने लक्षण भी बदलना शुरू कर दिया है। भारत में कोरोना के अब तक 13 हज़ार से अधिक संक्रमित हैं।


अब तक क्या है लक्षण
अब तक जितने मरीज़ भारत में दर्ज हुए है उनमें खांसी, बुखार, थकान, फ्लू, जुकाम या फिर कुछ एलर्जी की शिकायत ज़्यादातर लोगों को थी। डाक्टर्स भी इन्हीं शिकायतों के आधार पर प्राथमिक निष्कर्ष निकालते थे और बाद में संबंधित जांच करवाते थे।


विदेश के डॉक्टर्स का दावा-कोरोना के बदले लक्षण
विदेश के डॉक्टर्स का दावा है कि कोरोना अपने लक्षण बदल रहा है। डॉक्टरों ने अपने यहां कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में कोरोना वायरस का नया लक्षण देखा है। पहले के लक्षणों मे वायरस से ग्रसित व्यक्ति की सूंघने की क्षमता कम या खत्म हो जाती है लेकिन इस बार जो लक्षण बताया जा रहा है वह बेहद दर्दनाक और भयावह है। कोरोना पीड़ित मरीज़ों के पैरों में छोटे-छोटे घाव मिल रहे हैं। ख़ासकर यूरोप में भर्ती हो रहे ज्यादातर मरीजों के पैर में ये छोटे घाव देखने को मिल रहे हैं।

पैर के तलवे में घाव के निशान
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों में पैरों की उंगलियों के ऊपर, उंगलियों के बीच में या फिर पैर के तलवे में ये छोटे-छोटे लाल या गुलाबी रंग के घाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, ये घाव मरीज के ठीक होते ही गायब भी हो जा रहे हैं, लेकिन ये एक नया लक्षण है।

देश में कोरोना पॉज़िटिव 14 हज़ार के पार
देश में अब तक 14000 के क़रीब कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 620 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1700 से अधिक ठीक हो चुके हैं। अब तक 450 से अधिक की मौतें हुई हैं। इस बीच राहत वाली खबर यह है कि देश में अब तक शुक्रवार के दिन सबसे ज्यादा 300 से अधिक कोरोना संक्रमितों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा 103 मरीज, इसके बाद इंदौर में 35 मरीज ठीक हुए।।