बिहार: जल जाने के कारण नौ बच्चों की मौत, एक घटना में तीन और दूसरी में छह बच्चे जले

Spread the love


बिहार में दो अलग अलग घटनाओ में जल जाने के कारण कुल नौ बच्चों की मौत हो गई। भागलपुर जिले में जल जाने के कारण तीन बच्चो की मौत के बाद अररिया जिले भी तीन बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।


मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कवैया गांव में मंगलवार को 12 बजे के करीब छह बच्चे एक झोपडी में खेल रहे थे। पास में ही आग जलाकर गेहूं की बाली सेंकी जा रही थी। यहीं पर जानवरो का चारा था। गेहू की बाली सेकने के लिए लगाई आग घासचारा तक पहुंच गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया। झोपडी जलने लगी।

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सभी बच्चे जल चुके थे।पुलिस अधिकारी एजाज हाफिज ने बताया कि घासचारे में लगी आग झोपडी तक पहुंचने के बाद बच्चे जहां थे वहां पहुंच गई। घटना में मो,अशरफ (5)गुलनाज(2) दिलबर(4)बरकस(3)अली हसन(4)और खुशनेहा(3) बच्चे जल गए। इनकी मौत हो गई।


दूसरी घटना में भागलपुर जिले में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की जल गए इनमे से तीन मासूमो की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे गांव में त्यौहार के दिन मातम छा गया। एक ही घर में ही तीन मासूमो की मौत ने सब को रूला दिया। जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था।