सूरत
कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में लोग एकता दिखा रहे हैं। जहाँ कॉर्पोरेट सेक्टर करोड़ों का दान दे रहे हैं।वहीं मध्यम वर्गीय परिवार भी अपने खिसे की बचत के रुपये प्रशासन को कोरोना से लड़ने के लिए दान में दे रहे हैं, लेकिन सोमवार को नौ साल के बच्चे ने अपनी साइकिल ख़रीदने के लिए जमा की राशि प्रशासन को दान में देखकर लोगों का दिल जीत लिया।
डुमस्स क्षेत्र के अवध केरोलिना में रखते कृष्णा सोमाणी के नाम के नौ वर्षीय बच्चे ने अपने पिगी बैंक में जमा किए हुए 4825 रुपया सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पानी को दिया ।यह राशि उसने कोरोना के ख़िलाफ़ चल रही लड़ाई में इस्तेमाल करने के लिए दी है। कृष्णा ने साइकिल ख़रीदने के लिए बीते सात महीने में जमा की है ।पालिका कमिश्नर ने भी छोटे से बच्चे का इतना बड़ा त्याग और देशभक्ति को देखते हुए शाबाशी दी।
कृष्णा के पिता गोविंद सोमानी ने बताया कि उनका परिवार नंदनी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है और सेवा कार्य में लगे रहता है ।परिवार की इस भावना के चलते कृष्णा के मन में भी यह भाव जागा है ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण भारत में से तीन हज़ार से अधिक मामले आ चुके हैं। सूरत की बात करें तो सूरत में भी अब तक 20 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कि चार लोगों की मौत हो चुकी है ।
प्रशासन ने अपनी ओर से सारे इंतज़ाम कर रहा है रांदेर और बेग़म पूरा क्षेत्र को मास क्वारन्टाइन घोषित कर दिया गया है।कई जगहों पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। प्रशासन ने तो सोशल डिस्टेंस नही रखनेवाले और मास्क नहीं पहनने वालों से पेनाल्टी लेना शुरू किया है।
जहाँ एक ओर प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं लोगों की ओर से मिल रही दान की राशि ने भी प्रशासन का मनोबल बढ़ाया है |साथ ही सरकार की मदद भी हो रही है।इससे करोना के सामने लड़ाई में सरकार के क़दम और मज़बूत होंगे