निसर्ग तूफान का असर अब शुरू होने लगा है।निसर्ग तूफान के कारण गोवा में भारी बरसात और तूफान बह रही है।हवामान विभाग के अनुसार दरिया के किनारे के क्षेत्रों में तेजी से हवा बह सकती हैं। उत्तर और दक्षिण गोवा में 45 से 55 किलोमीटर के बीच हवा की रफ्तार रह सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान की आशंका हवामान विभाग ने पहले से की थी।गुजरात और महाराष्ट्र दोनों में ही 3 जून से तूफान आने की आशंका है महाराष्ट्र, गुजरात, दमन, दीव और नागरा हवेली में घोषित किया गया है।
मछुआरों को मछुआरों को दरिया के किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी गई हैं।प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है।कई लोगों को निचले क्षेत्रों से स्थानांतरण ले जाया गया हैं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल तूफान मुंबई और पालघर के करीब पहुंच रहा है।अभी वह मुंबई से 400 किलोमीटर की दूरी पर है।मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में अरब सागर में दबाव तूफान बन सकता है। गुजरात में तूफान की आशंका को लेकर सूरत, भरूच, नवसारी, बडौदा सौराष्ट्र के भावनगर अमरेली जिला में एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।
वराछा में सिरीयल कीलर सक्रिय
शहर में बीते दिनों कतारगाम गांव क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं ने पुलिस का ध्यान सीरियल किलर की ओर खींचा है। सूरत पुलिस इन मामलों में सिरियल कीलर की थियरी पर काम कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कतार गांव क्षेत्र में शुक्रवार कि सुबह एक 20 से 25 वर्षीय भिक्षुक की लाश मिली थी। उसे पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिया है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ और पुराने मामलों के सहारे जाँच शुरू की है।
अश्विनी कुमार रोड पर 3 महीने पहले भी इसी तरह की हत्या की हुई दो जनों की लाश पुलिस चौकी के पीछे ब्रिज के नीचे से भवानी सर्कल की झाड़ियों में मिली थी इनकी पहचान भी अभी नहीं हो सकी है पुलिस को इतना माफ एकला घटना में एक ही समानता नजर आ रही है तीनों मृतक उड़ीसा के होने की संभावना है पुलिस को आशंका है कि तीनों को मारने वाला ही किया प्रोग्राम शुरू होने के पहले जो हत्या हुई और लोग दान में छूट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है