कई देशों में कोरोना का नाम- निशान नही!!

Spread the love

आप को जानकर आश्चर्य होगा कि भारत सहित दुनिया के कई देशों के लिए में परेशानी का कारण बन चुका कोरोना का वायरस कुछ देशों तक नहीं पहुँच सका है।वर्तमान में कोरोना दुनिया भर के 179 देशों में पहुँचा है।

बताया जाता है कि उत्तर कोरिया सहित कुछ छोटे देशों से कोरोना के मामले सामने नही आ रहे। उत्तर कोरियाई सीमा चीन से जुड़ी हुई है, इसके बावजूद कोरोना के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा, तजाकिस्तान, कोमोरोस, दक्षिण सूडान, यमन जैसे देशों से कोरोना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

एक ओर सभी देश कोरोना से लड रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण की तैयारी में व्यस्त है । कुछ देश एसे हैं जहां कोरोना के रोगी बहुत कम हैं। जैसे नेपाल में पांच, भूटान में चार,चाड में पांच, फिजी में पांच, गाम्बिया में चार, निकारागुआ में चार, बेलीज में तीन, बोत्सवाना में तीन मरीज़ दर्ज हुए है|

दुनिया के देशों में कोरोना के कारण अमरीका और इटाली की हालत चिंताजनक है। अमरीका में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 1.20 लाख के पास पहुँच गई है , और मृतकों की संख्या 2500 के आसपास है,वहीं इटली में भी मृतकों की संख्या लगभग 10 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया में कोरोना पॉज़िटिव के सात लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 33 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है।अभी तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है
उल्लेखनीय है कि दुनिया के सभी देश कोरोना से लड़ने के लिए जूझ रहे हैं ,लेकिन कई देशों में कोरोना अभी तक पहुँचा भी नही यह भी बड़ी बात मानी जा सकती है।
सूरत में कोरोना के 10 पॉज़िटिव मामले
सूरत में अब तक कोरोना के 10 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं इनमें से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक युवती को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है सूरत का प्रशासन कोरोना को गंभीरता से लेते हुए हर संभव प्रयास कर रहा है।