सूरत
सुरतवासियों के लिए राहत भरी ख़बर है ।बीते 38 घंटे में सूरत में कोरोना का एक भी पॉज़िटिव मामला सामने नहीं आया है। कोरोना के कारण परेशान प्रशासन ने राहत की साँस ली है ।
अभी तक कुल 161 शंकास्पद मामलों में जाँच की गई है, जिसमें 10 मामले पॉज़िटिव आए इनमें से 3 को उपचार के बाद छोड़ दिया गया| एक की मौत हो गई थी ,बाक़ी 6 उपचाराधीनहै| अभी तक कुल 144 टेस्ट निगेटिव आए हैं ,और सात रिपोर्ट आना बाक़ी है |
आपको बता दें कि सूरत प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए कड़ी तैयारी कर रखी है ।सूरत के सिविल अस्पताल होस्पिटल में कोरोना के लिए अलग से हॉस्पिटल तैयार किया गया है ।गुजरात में अब तक कुल 95 के क़रीब पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं |राज्य प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए सारी तैयारियां कर रखी है ।बताया जा रहा है कि कोरोना के अभी तक गुजरात में 1944 टेस्ट किए गए है। इनमें आठ की मौत हो गई जबकि दस ठीक हो गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के 25 सौ से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं केंद्र सरकार बड़ी गंभीरता से इसके रोकथाम की दिशा में आगे बढ़ रही है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार की सुबह लोगों 5 अप्रैल को रात के 9 के नौ मिनट पर लाइट बंद कर नौ मिनट तक दीपा मोमबत्ती टॉर्च या फ़्लैश लाइट जलाने को की अपील की है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बीच भी बिना डरे लोगों की सेवा करने वालों के सम्मान में ताली बजाने का आह्वान किया था ।इसके बाद आज प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की उल्लेखनीय है कि सूरत में कोरोना ये कारण अब तक 3 हज़ार लोगों को वारंट साइन किया जा चुका है ।फ़िलहाल सूरत में बीते ३६ घंटे में एक भी कोरोना का मरीज़ नहीं आने से प्रशासन ने राहत ली है।प्रशासन अब अन्य पैंडिंग केस के रिपोर्ट की राह देख रहा है। सूरत में अब तक तीन हजार से अधिक लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने की सलाह दी गई है। क्वारन्टाइन तोड़ने वाले के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।