२४ घंटे में सूरत में कोरोना का एक भी मरीज़ नहीं

Spread the love

सूरत
प्रशासन की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस बीच सूरत शहर के लिए अच्छी ख़बर आयी है।कि बीते, 24 घंटे में सूरत में कोरोना का एक भी पॉज़िटिव के सामने नहीं आया है ।इस परिणाम के बाद सूरत के प्रशासन ने राहत की साँस ली है।आपको बता दें कि देश भर में कोरोना ने लोगों की नींद हराम कर रखी है सरकार के कड़े इंतज़ाम के बावजूद कई राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है ।हालाँकि गुजरात में अभी तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या ४३ पर है ।सूरत में भी पिछले छह मामले हैं पॉज़िटिव हैं इनमे से 4 की भी स्थिति अच्छी बतायी जा रही है और दो का उपचार चल रहा है|उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही मिलकर इस परिस्थिति पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं।फ़िलहाल प्रशासन को दो शंकास्पद पर कोरोना के रिपोर्ट का इंतज़ार है यदि यह भी नेगेटिव आते हैं सूरत शहर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी