सूरत में मास्क नहीं लगाने वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल!!!

Spread the love

सूरत
शहर सहित देशभर में कोरोना का क़हर इस तरह लोगों को डरा रहा है कि लोगों ने से बचने के सारे इंतज़ाम करना शुरू कर दिए हैं ।यहाँ तक की कई पेट्रोल पंप संचालकों ने बिना मास्क लगाए जाने वालों पर पेट्रोल नहीं देने का फ़ैसला किया है ।
देशभर में इन दिनों लॉकडाउन के चलते सूरत में भी बीते १२ दिनों से लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण लोग बेवजह शहर से नहीं निकल पा रहे। जो निकल रहे हैं उन्हें पुलिस समझाकर वापिस भेज दे रही है। इस बीच कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने भी कोरोना से बचाव के लिए बिना मास्क के पेट्रोल के लिए आने वालों को पेट्रोल नहीं देने का फ़ैसला किया है। कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने तो पेट्रोल फ़ील करने लानी मशीन पर ही नोटिस चिपका दिया है कि बिना मास्क के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा । यदि कोई बिना मास्क लगाए पहुँच जाए तो उसे साफ़ ना कह दिया जाता है और मास्क या रूमाल बांधकर आने को कहते हैं। ग्राहक के कोई भी कारण देने पर भी पेट्रोल नहीं दिया जाता।
हालाँकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल पंप पर मास्क अनिवार्य नही है लेकिन हम तो ग्राहकों से आग्रह करते है कि यदि वह मास्क पहने तो उनकी स्वास्थ्य के लिए ठीक रहेगा । इसलिए कुछ पेट्रोल पंप पर इस तरह का आग्रह किया जा रहा है।
हालाँकि शहर में बिक रहे सामान्य मास्क से कोरोना को रोक पाना मुश्किल है। इसके बावजूद कुछ मेडिकल वाले और मास्क विक्रेता लोगों के भय को भुनाकर इस प्रकार के मास्क की भी कालाबाज़ारी कर रहे है। कोरोना को रोकने के लिए एन-95 प्रकार के मास्क ज़रूरी है।
उल्लेखनीय है कि सूरत मे बीते 60 घंटे में कोरोना पॉज़िटिव का एक भी मामला सामने नहीं आ पाया है| प्रशासन इससे राहत की सॉस ली है।

सूरत पुलिस ने बनाई कविता
घर में रहोगे तो मिलेगा छप्पन भोग, बहार निकले तो बनोगे घातक बीमारी का भोग
घर मे रहोगे तो खाएंगे लोचा ,बाहर निकला तो पड़ेगा लोचा
घर में रहोगे तो मिलेगा शरबत ठंडा ,बहार निकले तो मिलेगा कोरोना का डंडा
घर में रहोगे तो मिलेंगे भजिया , बाहर निकले तो होगा कजिया (झगड़ा)