बीएसएफ की टीम सूरत में पहुंची!!

Spread the love


सूरत
शहर में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन का अमल और सख्ती से कराने की तैयारी चल रही है। इसके कारण बीएसएफ की टीम को बंदोबस्त के लिए सूरत में बुलाई गई है। अंदाज़न 200 बीएसएफ़ जवानों की टीम शाम को सूरत एयरपोर्पट पर पहुँच गई।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत में अब तक 742 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। इनमें से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज लिंबायत जोन से हैं इसके बाद वराछा और सेन्ट्रल जोन में है। कई क्षत्रों को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद भी वहां लॉकडाउन का पालन सही से नहीं हो रहा। शायद इन परिस्थितियों को देखते हुए बीएसएफ की टुकडी बुलाइ गई  है। बताया जा रहा है कि  कन्टेन्मेंट कल्स्टर क्षेत्रों मे यह टुकडी भेजी जाएगी।


किराना और शाकभाजी की दुकानें होगी बंद
सूरत महानगरपालिका ने शहर में कोरोना के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए मनपा ने जिन क्षेत्रों में बीते 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं वहां पर किराना और शाकभाजी की दुकाने बंद कराने के संकेत दिए हैं। इसलिए लोगों से एक-दो दिन में लोगों से जरूरत की चीजें खरीद लेने का आग्रह किया है।


सूरत के मनपा कमिशनर बंछानिधि पानी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज ज्यादा है वहां पर शाकभाजी, मे़डिकल स्टोर और डेरी तथा किराना विक्रेताओं की जांच की गई थी, जिनमें से अब तक 16 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इनमें से चार लोग डेरी से जुड़ें है। एक भी दवाई विक्रेता नहीं है।

उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में कोरोना तेजी से आगे बढ रहा है। लिंबायत क्षेत्र की बात करते हुए उन्होनें कहा कि बुधवार को भी लिंबायत से 18 मामले सामने आए। कमिश्नर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है वहां पर लोग एक दो दिन मेंअपने लिए आवश्यक किराना और शाकभाजी ले ले क्योंकि वहां पर इन दुकानों को बंद कराया जाएगा। जो दुकानदार बात नहीं मानेगा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।