लो, कोरोना की होने लगी पूजा, कोरोना देवी के रूप में!

corona
Spread the love

इसे अंधश्रध्धा नहीं तो और क्यां कहेंगे? जब देशभर में लाखों लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। ऐसे में केरला का एक युवक कोरोना को देवी मानकर पूजा कर रहा है। उसके आसपास के लोग उसके इस कृत्य से बहुत नाराज हैं।

केरला के कडक्कल ते अनिल नाम के इस शख्स का कहना है कि उसने कोरोना की एक फोटो अपने घर में लगा रखी है और वह कोरोना को देवी के समान पूजता है। मै कोरोना देवी से कोरोना वॉरियर्स की रक्षा की प्रार्थना करता हुं। अनिल के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है।

हालाकि अनिल का कहना है कि कोरोना उसके लिए देवी हैं और वह उनकी पूजी करेगा। उसे लोगों के निंदा की चिंता नहीं है। उल्लेखनीय है कि केरल ही नहीं देश के कई हिस्सों में से कोरोना को देवी मानकर पूजा करने की जानकारी सामने आई है। कई स्थान पर तो लोगों ने उसके लिए पूजा की होने के तथ्य सुनने में आए है।

कोरोना की होने लगी पूजा! भक्त को पूरा विश्वास!

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अब प्रशासन ने सूरत में भी कड़े नियम का पालन अनिवार्य कर दिया है। अहमदाबाद के अब सूरत में भी यदि आप मास्क के बिना घर से बाइक पर निकल गए हैं तो आप के घर पर दो सौ रुपए का ई-मेमो आ जाएगा। फिलहाल इस पर विचार चल रहा है। जल्दी ही फैसला आ जाएगा।


अनलॉक-1 के दौरान जिस तरह से तेजी से शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसने सभी की नींद उडा़ रखी है। मनपा की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। मनपा की ओर से पहले से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अब मनपा शहर में लगे सीसटीवी कैमरे फूटेज के आधार पर जो लोग मास्क नहीं पहन रहे उनके खिलाफ कार्यवाही करने को सोच रही है। वाहनों के नंबर की मदद से मास्क नहीं पहनने वालों के घर पर दो सौ रुपए का ई-मेमो भेज दिया जाएगा। फिलहाल यह नियम अभी तक अहमदाबाद में अमल में हैं।

सूरत शहर और जिला में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 107 पर पहुंच गई है। सूरत में लिंबायत, कतारगाम, सेन्ट्रल जोन सहित कुछ क्षेत्रों में से कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं। मनपा प्रशासन की ओर से इनके लिए नई व्यूह रचना की जा रही है।