कोरोना का जाँच 650 रुपए में, तीन घंटे में परिणाम

Spread the love

कोरोना के हाहाकार ने पूरे देश को परेशान कर रखा है। कोरोना के महँगे इलाज के कारण लोगों की चिंता और बढ गई है। कोरोना की जाँच की किट भी औसतन २००० रूपए के क़रीब थी। कुछ लोग तो इतने महँगे टेस्ट के कारण ही जाँच भी नहीं करवा रहे है।

ऐसे में दिल्ली आईआईटी के शोधकर्ताओं ने कोरोना की टेस्ट के लिए एक किट तैयार की है, जो कि सिर्फ़ तीन घंटे में ही परिणाम बता देगा। इसकी क़ीमत भी ६५० रूपए के क़रीब है। दिल्ली आईआईटी के प्राध्यापकों की टीम ने यह किट तैयार की है।


मानव संशाधन मंत्रालय विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने किट का ऑनलाइन लॉन्चिंग किया। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट के कारण विश्वसनियता बढ़ेगी और क्षमता में ईजाफा होगा। इन्डियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी इसे उत्कृष्ट बताया है। इस किट को अलग अलग ढंग से जाँचा गया है यह सब पर खरी उतरी है।
बताया जा रहा है कि यह किट बहुत जल्दी बाज़ार मे आ जाएगी। इसके लिए आईआईटी दिल्ली ने एक कंपनी के साथ टायब भी किया है। इससे बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हो सकेगा। सरकारी होस्पिटल में यह नि:शुल्क दी जाएगी।

कोरोना से सूरत का हाल बेहाल

सूरत में कोरोना के मरीजो का तेजी से बढने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कुल 255 मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 173 हैं और जिले के 82 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 7713 और जिले में 11492 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 9205 पर पहुंच गई है।

आज कुल 12 लोगों की मौत के साथ कुल 387 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा शहर और जिले में 207 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 5690 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि सूरत में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ रहे हैं इसके कारण प्रशासन को और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना पड सकता है। मनपा की सहारा दरवाजा स्थित मेडिकल कॉलेज और सिविल होस्पिटल में रोज बड़ी संख्या में मरीज औ रहे है। इसके अलावा कई निजी अस्पतालों में तो बैड फूल हो गए है। शहर के स्मशान गृहो में भी मृतदेह की अंतिमविधी के लिए घंटो भर इंतजार करना पड़ रहा है।

मनपा कमिश्नर ने वराछा, सरथाणा, पूणा, पूणा गाम, योगीचौक, कारगील चौक, बॉम्बे मार्केट, सिंगणपोर, अमरोली, छापरा, भाठा. डभोली. पाल, अडाजण. पालनपोर, सलाबतपुरा, भाग, चौक बाजार, सोनी फलिया, सैयदपुरा, गोपीपुरा, नानपुरा, डिंडोली, उधना, पांडेसरा, भटार और अन्य क्षेत्रों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। इन क्षेत्र के लोग कारण बिना बाहर नहीं निकलने और घरो में ही रहे वह उनके लिए हितावह है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहले अहमदाबाद शहर कोरोना को होटस्पोट माना जा रहा था। अब से सूरत में प्रतिदिन 200 से अधिक केस आने के कारण सूरत को कोरोना का हॉटस्पाट बताया जा रहा है।