कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देख स्मीमेर में भी होगा टैस्ट!!

Spread the love

सूरत

कोरोना की जाँच अब सूरत में बड़ी संख्या में और तेज़ी से हो सकेगी । क्योंकि प्रशासन ने सहारा दरवाज़ा स्थित स्मीमेर हॉस्पिटल को कोरोना की जाँच करने की छूट दे दी है ।शुक्रवार को स्मीमेर हॉस्पिटल में 45 कोरोना टैस्ट किए गए ।

मरीजों की संख्या के साथ मनपा बदल रहा स्ट्रेटेजी
शहर में बीते पाँच दिनों से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को एक साथ 46 मरीज आ गए। शहर की परिस्थिति को पहले से ही भाँप चुका मनपा प्रशासन अपनी स्ट्रेटेजी में जरूरत के मुताबिक बदलाव कर रहा है। कम्युनिटी सैम्पलिंग के साथ ही कॉटैक्ट ट्रेसिंग अप्रोच पर और अधिक फोकस किया है। ट्रिपल टी अप्रोच पर मनपा प्रशासन पहले से ही काम कर रहा है।

शुक्रवार से टैस्ट शुरू

मनपा प्रशासन ने आइसीएमआर से सूरत में ही कोरोना परीक्षण की अनुमति मांगी थी। आइसीएमआर से स्मीमेर अस्पताल को कोरोना टैस्टिंग की अनुमति मिलने के बाद से शुक्रवार से सूरत महानगर पालिका प्रशासन ने मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू कर दी। पहले दिन 45 सैंपलों की जांच की गई।

एंटीजन और एंटीबॉडी टेस्ट भी

सूरत के लिए बड़ी ख़बर यह भी है कि सूरत महानगर पालिका अब कोरोना के शंकास्पद मरीज़ों की एंटीजेन और एंटीबॉडी टेस्ट भी करेगा इसके लिए 1 हज़ार के शुक्रवार को वलसाड से आ गयी। जिन मरीज़ों के अंदर तीन से अधिक लक्षण पाए गए और जो कोरोना कहता इंकार पर होंगे उनके लिए एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा।

कई बिमारियों क लगेगा पता
संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों और रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच के लिए एंटीजन-एंटीबॉडी रिएक्शन टैस्ट कराने की सलाह दी जाती है। इससे बीमारी का कारण जैसे बैक्टीरिया, वायरस, फंगस का पता लगाया जाता है। इस टैस्ट से हेपेटाइटिस, डेंगू, मलेरिया, टायफॉइड, हरपीज, चिकनगुनिया के अलावा प्रमुख कैंसर (बे्रस्ट, प्रोस्टेट व यूट्रस) की जांच भी करते हैं।

मानदरवाजा क्षेत्र मे बढ़े मरीज

शहर में मानदरवाजा क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। कल शाम को एक साथ मानदरवाजा के 25 लोगों के कोरोना के रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के साथ ही कुल 29 लोगों के रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं। मनपा और कम्यूनिटी सैंपलिंग पर ध्यान दे रहा है।