अब जानवरों में भी पाया गया कोरोना!

Spread the love

डेस्क
कोरोना का वायरस अब इंसानों के साथ जानवरों में भी पाया जा रहा है। एक ओर इंसान इस रोग से बचने के जद्दोजहद में लगें है और हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन जानवरों की मदद कौन करेगा!
बेल्जियम में एक बिल्ली के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। इस खबर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब तक ऐसा कोई मामला ध्यान पर नहीं आया है। इस मामले की जाँच में जानवरों के डॉक्टर्स और विशेषज्ञ कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा शायद ही कभी होता है।उनका कहना है कि इंसानों से पशुओं में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बहुत कम है। इंसानों से पशुओं में संक्रमण का जोखिम बहुत ही कम है। अभी बिल्ली में यह चेप कहाँ से लगा होगा इसकी जाँच की जा रही है।
इससे पहले कुत्ते में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक इस बात का कोई एविडेंस नहीं है कि कुत्ता, बिल्ली या कोई और पालतू जानवर कोरोना वायरस को खुद से दूसरे में ट्रांसफर करता हो। बता दें कि हांगकांग में ये कोरोना पॉज़िटिव आनेवाली बिल्ली तीसरी पालतू जानवर है।
लोगों में भय है कि कोरोना स्तनधारी जीव जैसे सुअर, हमारे पालतू पशु जैसे गाय-भैंस, घर में पाले जाने वाले कुत्ते बिल्ली, ऊंट और कुछ चिड़ियों को भी अपने शिकंजे में ले सकता है।


विश्व में 10 लाख से अधिक लोगों में कोरोना सक्रमण
दुनिया भर में 1000000 से अधिक लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है, वहीं 52 हजार के करीब लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है ।बताया जा रहा है कि कोरोना की महामारी कई देशों में नियंत्रण के बाहर हो चुकी है ।जैसे कि अमेरिका में ही कोरोना संक्रमण के कारण सवा दो लाख लोगों को उपचार दिया जा रहा है ।

जर्मनी में कोरोना से एक ही दिन में 6000 संक्रमण केस दर्ज हुए इसके साथ ही जर्मनी में कोरोना संक्रमितो की संख्या 80000 के पार हो गई है ।स्पेन जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के कारण लाखों लोग पीड़ित हैं ।

स्पेन की बात करें तो वहां 10,000 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है ।और एक ही दिन में 700 लोगों की मौत हो चुकी है । फ्रांस में भी 471 लोगों की मौत के कारण मृतांक 4805 गया है ।बताया जा रहा है कि अमेरिका भी कोरोना संक्रमण के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ।वहां पर लगभग सवा दो लाख केस दर्ज हुए हैं मृतांक 5500 के करीब है !

इटली में अब तक 114000 के और 14000 लोगों की जान जा चुकी है !उल्लेखनीय है कि विदेश तो ठीक भारत में भी कोरोना के कारण पीड़ितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है