सूरत. कोरोना जिस तरह से तेज गति से आगे बढ रहा है। उसे रोकने के लिए मनपा ने अपने सारे दांव खेलने शुरू कर दिया है। अब मनपा ने लोगों को कोरोना के बारे में समझा सके ऐसे कोविड कमांडो तैयार करने का फ़ैसला किया है।
तैयार किए जाएँगे कोविड कमांडो
इसके लिए कोविड कमांडो तैयार किए जाएंगे, जो लोगों के बीच कोरोना को लेकर समझ पैदा करेंगे। इसके लिए मनपा प्रशासन ने लोगों से आगे आने और वालंटियर के रूप में सहयोग की अपील की है।
फिलहाल ट्रिपल ट्री पर फ़ोकस
सूरत महनगर पालिका फ़िलहाल कोरोना से लड़ने के लिए ट्रिपल टी अप्रोच यानी ट्रैकिंग, टैस्टिंग और ट्रीटमेंट के बाद मास क्वारन्टाइन, क्लस्टर क्वारन्टाइन, लोगों के घरों से निकलने पर रजिस्टर में उनके नाम दर्ज करने समेत कई चीजों पर फोकस कर रही है। मनपा ने श्रमिक क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक शुरू किया है।
जागृती लाने का करेंगे प्रयास
मनपा को लगता है कि कोरोना के इस मकडजाल को तोड़ने के लिए लोगों के बीच जागृती लाना सबसे बड़ा हथियार है। मनपा प्रशासन ने अब कोविड कमांडो को अपनी कोर स्ट्रेटेजी में शामिल किया है।
आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कोविड कमांडो एक्शन प्लान सामने रखते हुए कहा कि इसके तहत आमजन के सहयोग से कोविड कमांडो की टीम गठित की जाएंगी।
स्लम विस्तार को करेंगे फ़ोकस
स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना की भयावहता के साथ ही इसके कारण और उससे बचाव के उपाय समझाएंगे, जो कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं। आयुक्त ने कहा कि कोविड कमांडो के लिए वालंटियर्स की जरूरत होगी। जो भी व्यक्ति वालंटियर बनकर मनपा के साथ जुडकर कोविड कमांडो के रूप में काम करना चाहता है, उसे मनपा की हेल्पलाइन या ई मेल पर संपर्क करना होगा।
कोरोना के लिए शुरू होगा रैपिड टेस्ट
सूरत को म्युनिसिपल कमिशनर बंछानिधी पाणी ने बताया कि सूरत में कल से कोरोना को जानने के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किया जाएगा यह टेस्ट ख़ासकर जो छेत्र हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं वहाँ पे किया जाएगा ।इस टेस्ट के माध्यम से जिन लोगों को सात दिनों के भीतर चेप लगा होगा उनकी जानकारी सामने आ जाएगी ।
स्मीमेर में शुरू गई जाँच
मनपा कमिश्नर ने बताया कि स्मीमेर होस्पिटल में शुक्रवार से कोरोना की जाँच होने लगी जिसमें कि अभी तक 122 सैंपल की जाँच की गई और दो पॉज़िटिव आए हैं ।अभी तक कम्यूनिटी सैंपल के तौर पर 5709 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 149 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं!