रेल्वे यात्रा हो सकती है और महंगी, देनी पड़ सकती है यूजर डेवलपमेन्ट फीस

Spread the love


जहां एक ओर बढती महंगाई ने आम आदमी का जीना दुस्वार किया है। इसी श्रृंखला में रेल्वे की यात्रा भी और महंगी साबित होगी। भारत के रेलवे स्टेशनों को वैश्विक स्तर का बनाने की कीमत चुकानी पडेगी। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट्स की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी यूजर डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी। इससे सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। लोगो के लिए रेल्वे की यात्रा भी महंगी साबित होगी।

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर डेवलपमेंट फीस वसूलने के लिए इस नोट को कैबिनेट से अगले महीने पारित कराया जा सकता है. जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. यानी हो सकता है कि अगली बार जब आप रेलवे का टिकट बुक करें तो आपसे UDF फीस वसूली जाए, जिससे आपकी रेल यात्रा महंगी हो सकती है।


विकास की तेज गति से दौड़ रहे भारत के रेलवे स्टेशनों को वैश्विक स्तर बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। कई स्टेशनों पर तो यह परिवर्तन नजर भी आने लगा है। जल्दी ही देश के कई रेल्वे स्टेशनों पर यह बदलाव नजर आए ऐसी उम्मीद है।

लंबे समय से चर्चा है कि एयरपोर्ट्स की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी यूजर डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी. अब खबर ये है कि इसके लिए रेल मंत्रालय ने कैबिनेट नोट जारी कर दिया है। मतलब अब UDF लागू होने में कुछ औपचारिकताएं बाकी है।

नीति आयोग से चर्चा करने के बाद UDF लागू करने के लिए ये कैबिनेट नोट जारी किया गया है. फरवरी के पहले हफ्ते में रेल मंत्रालय और नीति आयोग के बीच UDF फॉर्मूला को लेकर सहमति बनी है।