सूरत
कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। कोरोना के कारण रेलवे के इतिहास में पहली बार टीटीई अब काले कोट और टाई में नहीं लेकिन पीपीई किट में देखने को मिलेंगे।
कोरोना के कारण रेलवे ने ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है। नए ड्रेस कोड के अनुसार टीटीई पीपीई ड्रेस, मास्क, ग्लबस पहन कर टिकिट चेंक करेंगे। यह नियम 1 जून से लागू होगा। 1 जूनसे शुरी होने वाली ट्रेन में टीटीई इसी ड्रेस मं मिलेंगे। कोरोना के कारण संक्रमण का भय देखते हुए रेलवे ने यहह कदम उठाया है।
यदि आवश्यकता पड़ी तो टीटीई को मेग्निफाइंग ग्लास भी दिया जाएगा। इमरजन्सी में बातचीत के लिए टिकिट चैकिंग स्टाफ को वॉकी-टॉकी भी दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जो सिनियर टीटीई होंगे उन्हें इन-चार्ज की पोस्ट दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे मंत्रालय ने इन दिनो देश में कोरोना की बढती संख्या को देखते हुए बिमार और वृध्ध लोगों से जरूरी नहीं हो तो रेल यात्रा नहीं करने की अपील की है।
लॉकडाउन 30 जून तक बढा, अनलॉक-1 में कुछ राहतें मिली
लॉकडाउन 5 की घोषणा सरकार ने कर दी है। इसमें कुछ छूट भी दी गई है। कन्टेन्मेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में क्रमश: छूट दी जा रही है। इसे सरकार ने अनलॉक-1 का नाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के कारण लॉकडाउन से ऊब चुके लोग लॉकडाउन-4 के बाद लॉकडाउन से मुक्ति चाह रहे थे। ऐसे में सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया। लॉकडाउन-5 का समय 1 जून से 30 जून का होगा।
स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकार का होगा। 8 जून से हॉटल खोल दिए जाएंगे। रात के नौ बजे से पांच बजे कर्फ्यू होगा।
प्रथम चरण
गाइड लाइन के अनुसार प्रथम चरण में 8 जून से धार्मिक स्थान, होटेल,रेस्टोरेन्ट, शॉपिंग मॉल को खोलने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए स्वास्थय मंत्रालय घोषणा करेगा
दूसरा चरण
इस चरण में स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाए राज्य सरकारों से चर्चा के बाद खुलेंगी।
तीसरा चरण
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमाहॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, थियेटर, बार आदि बंद रहेंगे। जो कि समीक्षा के बाद खुलेंगे।