सूरत
सूरत के अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने तमाम राज्यों के श्रमिकों को निशुल्क वतन भेजने का निर्णय लिया है। अब से श्रमिकों को सिर्फ टिकट लेना रहेगा।
सूरत से अब तक अंदाजन सात लाख से अधिक यूपी और बिहार के श्रमिक गाँव जा चुके है। 80000 उड़ीसा वासी श्रमिक चले गए हैं जबकि 1.5 लाख उड़ीसा वासी श्रमिक अभी भी गांव जाने का इंतजार कर रहे हैं। ओडिशा सरकार की ओर से ज्यादा ट्रेन नहीं दौड़ाई जाने की मंजूरी मिलने से अभी तक उड़ीसा के लाखों श्रमिक सूरत नहीं फंसे हैं। अब तक सूरत से कुल 404 ट्रेन दौडाई। गई है इसमें से 382 ट्रेन सूरत और 22 ट्रेन उधना रेलवे स्टेशन से रवाना की गई हैं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल बिहार और उत्तर प्रदेश की ट्रेनिंग है यह सारी पेंटिंग जल्दी ही पूरी कर देने के लिए प्रयास किया जा रहा है यूपी के लिए फिलहाल रोज लगभग पड़ रही है आगामी 2 दिनों के बाद बिहार की ट्रेन का जाने के बाद यूपी की ट्रेन और बड़ी संख्या में दौड़ेगी 31 मई के पहले ज्यादा संख्या में ट्रेन रवाना करने के मूड में है 31 मई के बाद श्रमिक ट्रेन के लिए ट्रेनों की संख्या कम हो जाने से दिक्कत आ सकती है।
इसलिए रेलवे प्रशासन 31 मई के पहले अधिक से अधिक पहुंचा देना चाहता है रविवार को यूपी के लिए ट्रेन और बिहार के लिए ट्रेन गई थी हालांकि झारखंड के लिए 16 से 1658 पाने के कारण वहां की ट्रेन