अब से पाँच हजार लोगों की रैपिड टेस्ट रोज करेगी मनपा!

Spread the love

सूरत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाम लगाने के लिए मनपा ने अब से प्रतिदिन 5000 रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का तय किया है। शहर में सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण वाले सभी मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोनावायरस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।प्रशासन के हर प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। इस पर प्रशासन ने अब एक और सख्त कदम उठाते हुए प्रतिदिन 5000 से अधिक रैपिड टेस्ट करने का तय किया है। फिलहाल 15 सौ से अधिक किए जा रहे हैं। लेकिन मनपा ने अब टेस्ट बढ़ाने का फैसला करते हुए 5000 तक रेपिडेक्स करने का तय किया है।

आपको बता दें कि से मरीज के नाक में से और गले में से स्वाग सैंपल लिया जाता है। इसके 20 से 30 मिनट के बाद ही पॉजिटिव या नेगेटिव का रिजल्ट आ जाता है। हालांकि इससे यदि मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव है तो जरूरी नहीं कि वास्तव में उसका परिणाम नेगेटिव हो। कभी-कभी पॉजिटिव भी हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि सूरत में मनपा ने पहले भी रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रयास पहले भी शुरू किए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद बंद कर दिया गया था । फिलहाल कुछ दिनों से यह टेस्ट शुरू किया गया है। सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शहर के 8 प्राथमिक जांच करने का तय किया है।

कल से ही शहर के आठ स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की जा रही है। अब मनपा ने माइक्रो क्लस्टर बनाने का फैसला किया है। जिन क्षेत्रों में कोरोनावायरस का केस मिले वह पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट करने की अपेक्षा उस घर और उसके आसपास के लोगों को क्ल्स्टर कर दिया जाएगा।

रविवार को सरथाणा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह क्ल्सटर अमल किस तरह किया जा रहा है। माइक्रो क्लस्टर में एक ही एंट्री और एक ही एग्जिट रहेगी। माइक्रो कन्टेनमेंट खुलेगा तब लोगों को इसके बारे में बोर्ड लगाकर सूचना दे दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को पूरे शहर में एक बार फिर से कर्फ़्यू लगेगा। ऐसी अफवाह चली इसके कारण लोग डर गए थे। हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर ने इस बात को अफवाह गिराया।

रविवार को सूरत में कोरोना के 294 मरीज दर्ज हुए। जिनमें से सूरत शहर के 206 मरीज और सूरज जिले के पचासी थे। सूरत में अब तक कुल अब कोरोना मरीजो की संख्या 10,287 पर पहुंच गई है।और मृतकों की संख्या 439 पर पहुंच गई है।