गुजरात में अब तक अहमदाबाद कोरोना होटस्पोट बना था। सूरत भी अब इसी दिशा में आगे बढ रहा है। बुधवार को सूरत में नए 220 कोरोना के पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए।
इनमें शहर में 180 और जिले में 40 नए केस दर्ज हुए हैं। अब तक शहर में कुल 4893 केस और ग्राम्य में 587 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 201 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कि सूरत शहर में 182 और ग्राम्य में 19 केस दर्ज हुए हैं। कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 3389 हैं।
सूरत शहर में बुधवार को जो केस दर्ज हुए उसमें रोज की तरह कतारगाम क्षेत्र में आज भी सबसे ज्यादा 53 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा सेन्ट्रल जोन में 19, वराछा ए में 19, वराछा बी में 20, रांदेर में 25, लिंबायत में 10, उधना में 10 तथा अठवा में 24 केस दर्ज हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 79 डॉक्टर्स को कोरोना का संक्रमण लग चुका है, जिसमें कि सिविल अस्पताल के 22, स्मीमेर के छ और निजी अस्पताल के 51 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना के मामलों में तेजी के कारण सूरत आई राज्य की स्वास्थ्य सचिव डॉ. जयंति रवि ने बुधवार को कतारगाम में नंदू डोशीनी वाडी क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के बढते केसो को देखते हुए मंगलवार को वराछा और कतारगाम के हीरा बाजार को बंद करने को कहा था।
इसके बाद से दोनो हीरा बाजार बंद है। इसके बाद बुधवार को कप़ड़ा मार्केट के तमाम एसोसिएशन को भी कोरोना से सतर्कता के लिए तमाम नियमों का पालन करने को कहा गया है। नहीं तो हीरा बाजार की तरह कड़क कार्यवाही की सूचना दी।
फोस्टा ने मार्केट एसोसिसएशनो को कहा सावधानी नहीं रखी तो….
सूरत के रिंगरोड स्थित कपड बाजार में मार्केट के व्यापारियों की संस्था फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिसशन ने मंगलवार को तमाम मार्केट एसोसिएशन को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर नियमों का सख्ताई से पालन करने की सूचना दी है। साथ ही यह भी बता दिया है कि यदि मार्केट में कोरोना के केस और बढ़ते रहे तो प्रशासन सख्ती से कदम उठा सकता है।
फोस्टा ने तमाम मार्केट एसोसिएशन को लिखे पत्र में बताया कि मार्केट में जिस तरह से कोरोना के केस बढ रहे हैं उसे दे्खते हुए प्रशासन चिंतित है। इसलिए सभी मार्केट एसोसिसएशन से निवेदन है कि संपूर्ण सरकारी गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा प्रशासन कड़े कदम उठा सकता है।
फोस्टा के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने आर्थित गतिविधियां शुरू हो सके इसलिए कई शर्तो के साथ व्यापार उद्योग शुरू करने की छूट दी है। लेकिन बीते एक सप्ताह से कपड़ा मार्केट में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है।
मनपा प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए फोस्टा बार-बार व्यापारियो से अपील कर रहा है। इसके बावजूद केस बढ रहे हैं। इसके कारण सभी परेशान है। कहीं ऐसा न हो कि बीते दिनो हीरा उद्योग में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण मनपा ने सख्त कदम उठाया वह कपड़ा बाजार में भी नहीं दोहराए। इसलिए मनपा की ओर से बताए गए नियमों का व्यापारी सख्ती से पालन करें