कप़ड़ा बाजार मे दुकानों मे किराया माफी की मांग अब जेजे एसी और मिलेनियम मार्केट तक पहुची है। गत रोज सूरत टैक्सटाइल मार्केट और युनिवर्सल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों की ओर से किराया माफी को लेकर नारेबाजी के बाद बुधवार को जेजे एसी और मिलेनियम मार्केट में यह आवाज उठी।
मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा बाजार मे लॉकडाउन के बाद जबसे दुकानें खुली है तब से बडी संख्या में दुकानदार किराया माफी की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि लॉक़डाउन में व्यापार बंद होने के कारण व्यापारी परेशान है। बीते दिनों उनकी कोई आय नहीं हुई। फिलहाल भले ही बाजार खुल गए हैं लेकिन अभी कोई सीजन नहीं होने से व्यापार नहीं चलेगा।
ऐसे में दुकान के मालिक उनसे तीन महीने का किराय नहीं ले साथ ही आने वाले दिनो के किराए में भी कुछ राहत दें। इस मांग को लेकर कई मार्केट में व्यापारी सक्रिय हुए हैं। सबसे पहले बेगमवाडी क्षेत्र में यह मांग उठी। इसके बाद क्रमश: अन्य मार्केट में भी यह मांग हो रही है। गत रोज युनिवर्सल और सूरत टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने यह माग की थी।
इसके बाद आज मिलेनियम टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने किराया माफी की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मार्केट के व्यापारी उत्तम बंसल ने बताया कि लगभग 800 व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए। हम दुकाने के मालिकों से बीते तीन महिने का किराया माफ करने की मांग कर रहे है। इसी तरह से जेजे एसी मार्केट में भी व्यापारियों ने दुकानों के किराए माफी की आवाज उठाई।
फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल ने बताया कि जेजे एसी मार्कट के १५-२० व्यापारी किराए में राहत की माँग के साथ ज्ञापन देने आए थे। सभी व्यापारियों को सुना गया। सभी पक्षों को सुनकर निर्णय लिया जाएगा। मिलेनियम मार्केट में भी व्यापारियों की मीटिंग हुई।