देशभर में कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है। वैक्सिनेशन का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में कानपुर से एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे।
बात ऐसी है कि कानपुर में वैक्सिनेशन सेन्टर में कोरोना वैक्सिन लेने गई एक महिला को नर्स ने बात बात में भूल से दो बार कोरोना वैक्सीन लगा दिया। वैक्सिन लगने के बाद महिला ने नर्स का ध्यान इस ओर खींचा तब जाकर नर्स को ख्याल आया कि उससे गलती से दो बार वैक्सिन लग गई है। जब महिला ने अपने परिवार जनों को यह जानकारी दी तब परिवार जनों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा मचाया।
घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो बार वैक्सीन जिसे दिया गया उनका नाम कमलेश देवी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि नर्स किसी के साथ फोन पर बात करने में व्यस्त थी जब मुझे पहला डोज दिया गया तब उसे पता नहीं था कि कितना डोज लिया जाता है। इसलिए वह अपनी जगह पर बैठी थी। नर्स ने भी नहीं कहा कि हट जाओ। अचानक नर्स फिर से मेरे पास आई जिस हाथ पर इंजेक्शन दिया था उसी पर दोबारा इंजेक्शन दे दिया।
तब मैंने नर्स को पूछा कि क्या दो बार इंजेक्शन लगता है तो गुस्से में मुझे कहा कि तुम यहां से अभी तक गई नहीं। एक ही बार इंजेक्शन लेना था। कमलेश देवी ने मीडिया को बताया कि दो डोज लेने के बाद उसके हाथ में सूजन आ गई थी।
इसके बाद परिवार जनों ने वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा मचाया और अधिकारी भी वहां आ गए थे और महिला को आश्वासन दिया। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस बारे में सीएमओ कहा कि एक ही व्यक्ति को दो वैक्सिन नहीं देना चाहिए। यह संभव ही नहीं है। घटना की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। डीएम को भी इस बारे में दे दी गई है।