सूरत
कोरोना टेस्ट के बाद ही उड़ीसा वासियों को उड़ीसा में आने दिया जाएगा हाइ कोर्ट के इस फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के कारण ओड़िशावासियों के ओड़िशा जाने का रास्ता साफ़ हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के एक फ़ैसले में बताया गया था कि जिन लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगा उन्हें ही ओडिशा में जाने दिया जा सकता है। फ़ैसले के कारण उड़ीसा जा रहे हैं लाखों लोगों पर ब्रेक लग गई थी।
इसके बाद केंद्र सरकार ने उड़ीसा हाईकोर्ट के फ़ैसले के विरुद्ध पिटीशन की थी जिसमें अनुसार तरूण मेहता, क़नू अग्रवाल और बीवी बलराम की दलीलों को ध्यान में रखकर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लगा दिया ।इससे शनिवार दोपहर से ओड़िशा कि ट्रेन फिर से दौड़ने लगी। शनिवार को सूरत से दोपहर 1 बजे उड़ीसा कि ट्रेन गई।आपको बता दें कि सूरत से ओडिशा के लिए बीते एक सप्ताह से ट्रेन शुरू कर दी गई है।लेकिन शुक्रवार को ओडिशा हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद ट्रेन रोक देनी पड़ी भी।
सूरत में ओडिशा के छह लाख से अधिक लोग रहते हैं।जिनमें की ज़्यादातर श्रमिक वार रहा हैबताया जा रहा है कि सूरत से उड़ीसा गए लोगों मेंबत्तीस से अधिक लोगों का रोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण ओडिशा के कुछ क्षेत्रों को रेड ज़ोन में बदलना पड़ा।इसलिए वहाँ के लोगों ने हाईकोर्ट में पिटीशन दाख़िल की थी।
जिसके अनुसंधान में हाईकोर्ट ने ओडिशा जाने से पहले पूर्वी टेस्ट कराना पड़ेगा और इनका नेगेटिव पेट पर आएगा उन्हें को जाना मिलेगा यह फ़रमान किया था।सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए फ़ैसले के कारण लाखों ऑडिट प्रवासियों ने राहत की साँस ली है।10 तारीख़ को और तीन ट्रेन दौड़ाई जाएगी।