किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए और नई वस्तुओं की ख़रीदी करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त माना जाने वाला अक्षय तृतीया यानी आज शुक्रवार के दिन बाज़ार में रौनक दिखने की पूरी संभावना है।सूरत में ज्वेलरी बाज़ार में सिर्फ़ 1 ही दिन में लगभग सौ करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना जेलर बता रहे हैं।
हिन्दू मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया यानी कि आज के दिन जो भी चीज़ें ख़रीदी जाती है उसका कभी क्षय नहीं होता है। वह चीज़ें हमेशा बनी रहती हैं और उसमें क्रमशः वृद्धि ही होती है। इसलिए लोग अक्षय तृतीया के दिन सोने चाँदी की ज्वेलरी, ज़मीन- मकान, वाहन आदि ख़रीदते हैं। इसके अलावा बिल्डर्स नए प्रोजेक्ट की शुरूआत भी करते है। किसी भी नए कार्य को करने के लिए आज का दिन अच्छा माना जाता है। ज्वैलर्स का कहना है कि आगामी दिनों में लग्नसरा की सीज़न होने के कारण साथ ही कई लोग सोने चाँदी की बढ़ती क़ीमतों के चलते निवेश को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर ज्वेलरी की ख़रीदी करेंगे। कई लोगों ने तो पहले से ही ऑर्डर भी दे रखा था जो कि आज अक्षय तृतीया के दिन डिलीवरी लेंगे।
ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स ने कई स्कीमें बना रखी है जैसे की कुछ ज्वेलर्स ने लेबर चार्ज नहीं लेने का फ़ैसला किया है। कई ने जॉब चार्ज में कुछ डिस्काउंट दे रखी है। कुछ लोगों ने गिफ़्ट आदि की भी व्यवस्था की है।इस तरह से सूरत का ज्वेलरी बाज़ार अक्षय तृतीया के पर्व को भुनाने के पूरे मूड में है। ज्वेलर का मानना है कि सूरत सहित दक्षिण गुजरात में आज के एक ही दिन में सौ करोड़ रुपया से अधिक का व्यापार होने की पूरी उम्मीद है।