क्या गुजरात में फिर से लगेगा लॉकडाउन?

Spread the love


कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गुजरात के लोगों में फिर से एक बार कि लॉकडाउन लग सकता है। ऐसी बातें सोशल मीडिया पर ज़ोर से चल रहीं है। इस अफवाह के कारण राज्य सरकार राज्य सरकार को कल देर शाम या खुलासा करना पड़ा कि गुजरात में अब लॉकडाउन की कोई भी संभावना नहीं है।


मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के कई शहरों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। अहमदाबाद और सूरत में तो कोरोना ने कहर मचा रखा है। ऐसे में लोगों में भय का माहौल फैल गया है। बीते दिनों प्रशासन की ओर से सूरत में हीरा बाजार भी बंद करा दिया गया था। इसके बाद कई शर्तों के साथ खोलने की छूट दी गई है।

इसी तरह कपड़ा बाजार में भी सवेरे 10:00 से 5:00 ही व्यापार करने की छूट है। परिस्थिति इस तरह बन गई कि लोगों में भय का माहौल बन गया। जिसके चलते ऐसी अफवा चल रही थी कि सूरत सहित गुजरात में फिर से लोग डाउन लग सकता है।


सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चा बड़ी तेज से चल रही थी। लोगों में आपस में भी इसी प्रकार की चर्चा ने जोर पकड़ा था। देर शाम राज्य सरकार को खुलासा करना पड़ा कि 30 जुलाई तक लॉक डाउन की जो बातें चल रही है। उसमें कोई सच्चाई नहीं है। आपको बता दें कि इसके पहले भी तीन चार बार लोग डाउन को लेकर अफवाह फैल चुकी है।

और सरकार ने सभी बाहर खंडन किया है। हालांकि जिस तरह से सूरत में कोरोना की केस तेजी से बढ़ रहे हैं उसके कारण लोगों ने शैक्षिक लॉकडाउन ही शुरू कर दिया है। कई कपड़ा व्यापारियों ने और हीरा उद्यमियों ने तो खुद ही कारखाने बंद रखने के फैसले कर लिए हैं।इसी तरह छुटकारा पारियों ने भी 10 दिनों के लिए दुकानें बंद करने का फैसला किया है।