माँ से बात कर रहा था सेना का जवानऔर फ़ायरिंग शुरू हो गई!!!

Spread the love

डेस्क
पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबार में भारत के जवान की मौत हो गई। घटना के कारण घर सहित पूरे गाँव में ग़म का माहौल है।
पिथौरागढ़ के जवान शंकर सिंह मेहरा की अपनी मां के साथ फोन पर बात चल रही थी, उसी दौरान पाकिस्तान से फायरिंग शुरू हो जाने के कारण शंकर सिंह मेहरा ने अपनी मां को यह कहकर फोन काट दिया कि मां फायरिंग शुरू हो गई है ।बाद में बात करूंगा जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव के नायक शंकर सिंह मेहरा की शहादत की जानकारी से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है ।यह खबर वायु की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई ।घरवालों को जबसे ही इस दुखद घटना की जानकारी हुई तब से उनका हाल बेहाल है ।

शहीद की मां और पत्नी बेसुध है ।सेना में रह चुके उनके पिता की आंखें अभी भी अपने पुत्र का इंतजार कर रही है ।5 वर्षीय बेटा घर में क्या हो रहा है समझ नहीं पा रहा।आसपास के लोगों ने परिवारजनों को हिम्मत बांधने का प्रयास करना शुरू किया है।कुमाऊँ रेजीमेंट में तैनात नायक शंकर सिंह मेहरा के परिवार से उनके पिता मोहन सिंह भी सिपाही में थे ।वह इन दिनों सेवानिवृत्त हैं ।

उनका छोटा भाई नवीन सिंह भी सेना के राष्ट्रीय राइफल में है फिलहाल उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में है ।शहीद के पार्थिव शरीर के साथ घर लौट रहा है ।घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। शहीद शंकर सिंह मेहरा की मां तो अभी भी यही कह कर रो रही है कि बेटे ने आखरी बार फोन पर पूरी बात भी नहीं कर सका। एक बार बात तो करा दो!
पूरे गाँव मे फ़िलहाल यही चर्चा का विषय बना है। दूर दूर के गाँव के लोगों मे भी श्रीचंद जवान के घर आना शुरू कर दिया है।