61 वर्षीय पाल की वृध्दा की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव

Spread the love

सूरत
सूरत में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। पाल में रहने वाली एक 61 वर्षीय महिला रजनीबेन मनोहरलाल लीलानी का रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के साथ प्रशासन हरकत में आ गया है।अब तक सूरत में 11 पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं।
प्रशासन ने उनकी यात्रा की हिस्ट्री की जाँच शुरू की है।अभी तक की जाँच में यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं मिलने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है ।

सूरत में अब तक कोरोना के लिए कुल 183 लोगों की जाँच की गई। इसमें 152 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया। 12 का पॉज़िटिव आया। शनिवार को 19 शंकास्पद मामले आए।
बीते 60 घंटों तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद शनिवार की शाम को कोरोना का एक मामला और सामने आया |बताया जा रहा है कि मनपा ने कोरोना के संक्रमण की आशंका के कारण आसपास के क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई और सावधानी बरतनी शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों डी-मार्ट में काम करने वाले कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था, जिसका उपचार चल रहा है ।प्रशासन को आशंका है कि उसके परिवार में अन्य 4 जनों को भी कोरोना हो सकता है। इसकी भी जाँच शुरू की गई है रही है।

इससे पहले सूरत में कोरोना से पीड़ित तीन लोगों को उपचार के बाद ठीक कर घर भेज दिया गया है , जबकि एक की मौत हो चुकी है!महानगर पालिका भी सात पेंडिंग रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है ।उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है ।

अहमदाबाद में 1200 सीट की हॉस्पिटल बनायी गई है , जबकि सूरत में 500 सीट की हॉस्पिटल बनायी गई है।सूरत सिविल हॉस्पिटल में बीते दिनों कीटाणुनाशक मशीन भी कार्यरत किया गया है। क्योंकि यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से आने के कारण सेनेटाइजेशन ज़रूरी है। भारत में भी कोरोना पॉज़िटिव मामलों मे तेजी आई है। अब तक यहाँ 3200 मामले दर्ज हो चुके है। इनमें महाराष्ट्र में 47, राजस्थान में 19 और गुजरात में 10 हैं।