सूरत
सूरत में गुरुवार की देर रात एक 70 वर्षीय वृद्ध का कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन की नींद हराम हो गई |सूरत में अब तक 21 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं इनमें से ज़्यादातर मामले रांदेर के है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सुल्तानिया जिम खाना क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध की तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाख़िल कराया गया है। डॉक्टरों को आशंका होने के कारण उनकी जाँच कराई गई जिसमें के करोना का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया ।फ़िलहाल उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल किया गया है ।
सूरत में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के 21 मामला सामने आ चुके हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है ।सूरत महानगर पालिका ने रांदेर और बेगमपुर क्षेत्र को क्वारंटाइन कन्टेनमेंट घोषित कर दिया है ।
बताया जा रहा है कि रांदेर में से अब तक कोरोना पॉज़िटिव के केस ज़्यादा मिले इसके बाद बेगम पूरा में में भी मरीज़ों की संख्या ज़्यादा है। इसके चलते साथ प्रशासन ने वहाँ पर क्वारन्टाइन कन्टेनमेंट घोषित किया है ।
सूरत महानगर पालिका की ओर से शहरभर में कई स्थानों पर साफ़ सफ़ाई और सेनेटाइजशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि शहर में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।उनसे आर्थिक दंड वसूला जा रहा है!
उल्लेखनीय है कि देवर में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में लोग परेशान हो चुके हैं सरकार भी लॉकडाउन चालू रखा जाए या बंद कर दिया जाए इस पर विचार कर रही है लेकिन करुणा के मरीज़ों की बढ़ती संख्या में लॉक डाउन खुलने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।