सूरत में कोरोना पॉज़िटिव का एक और मरीज़ !!

Spread the love

देर शाम उधना के एक युवक को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। अब तक गुजरात में 62 पॉज़िटिव मामले में हो चुके हैं।
राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना को रोकने के लिए सारे प्रयास कर रही है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। सूरत में उघना क्षेत्र के एक युवक का कोरोना रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आने के साथ ही गुजरात में अब तक कुल 62 मरीज़ों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुका है !

बताया जा रहा है कि जिस युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया वह पिछले दिनों यू ए ई से भारत आया था । कुछ दिनों से तबियत ख़राब होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया , जहाँ जाँच के दौरान उसका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया। आपको बता दें कि भारत में कोरोना पॉज़िटिव के कारण अब तक कुल 1 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, और 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ओर जहाँ सरकारें कोरोना को रोकने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दो दिनों से भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बताया बताया भयावह रात सरकार के लिए यह चिंता का कारण बन गया है। अब तक गुजरात में कोरोना के कारण पाँच लोगों की जान जा चुकी है।