शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव,देर रात शकास्पद कोरोना के मरीज की मौत

Spread the love

सूरत
शहर में बुधवार को और एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के साथ में शहर में कोरोना पॉजिटिव के कुल 20 मामले हो चुके हैं| सौदागर वार्ड क्षेत्र के 70 वर्षीय महिला का कोरोना का रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया।उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है ।

स्वास्थ्य विभाग ने वृद्ध महिला से जो मिले थे उनकी जांच करना शुरू की है दूसरी ओर देर रात एक कोरोना कि शंकास्पद मरीज की मौत हो गई। हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आने से मृतक को कोरोना था या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है,लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने मृतक के परिवारजनों को कोरोना कीगाइडलाइन के अनुसार ही अंतिम विधि करने की सूचना दी है।


बीते 3 दिनों में लगातार कोरोना के तीन मरीज आने के कारण प्रशासन पहले से ही चौकन्ना हो चुका है। आपको बता दें कि शहर में रांदेर क्षेत्र में कोरोना के अधिक पॉजिटिव मामले सामने आने के कारण प्रशासन ने रांदेर क्षेत्र को मांस क्वॉरेंटाइन क्षेत्र के तौर पर घोषित किया है। इसके अलावा बेगमपुरा को भी मास क्वॉरेंटाइन घोषित किया गया है।अडाजन पाटिया से डभोली ब्रिज तक का क्षेत्र क्वॉरेंटाइन है ।


सूरत में रांदेर, सचिन और बेगमपुरा क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन घोषित किया गया है।सूरत प्रशासन क्वारन्टाइनका पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की है ।शहर में अब तक कुल 20 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं ।जबकि जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा कुल 22 पर पहुंच चुका है|

सूरत में श्रमजीवी को के क्षेत्रों में पालिका की ओर से फीवर क्लीनिक शुरू किया गया है ।ताकि वहां पर रहने वाले लोगों की भी जांच की जा सके ।इसके अलावा पालिका ने कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में कई क्षेत्रों को सेनीटाइज भी किया है ।

मंगलवार को लॉकडाउन का भंग करने वाले और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी शहर पुलिस और पालिका के और से कार्यवाही की गई थी ।प्रशासन बार-बार लोगों से लोग डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की डिमांड कर रहा है।