सूरत
सूरत में कोरोना ने अपने पंजे फैलाना शुरू कर दिया है । बुधवार को कोरोना के कारण और एक की मौत हो गई । इस मौत के साथ सूरत सिटी में अब तीन और सूरत ज़िले में दो मिलाकर अब तक पाँच मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के कारण रांदेर की 45 वर्षीय महिला यास्मिन कापड़िया की मौत हो गई । उन्हें गत छह तारीख़ को बीमारी के कारण अस्पताल में दाख़िल किया गया था ।
अब तक पचास कोरोना पॉज़िटिव
डॉक्टर्स को कोरोना की आशंका लगने से यास्मिन बेन का कोरोना का टेस्ट करवाया गया था। जो कि पॉज़िटिव आया ।इसके बाद से उनका कोरोना का उपचार चल रहा था ।इस दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि सूरत में अब तक कुल पॉज़िटिव की संख्या 50 पर पहुँच गई है।
पिछले दिन से बढ़े केस
बीते तीन दिन से सूरत शहर में कोरोना के कारण पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना के नौ मामले आए थे ।सोमवार को नौ ,मंगलवार को सात और बुधवार को तीन मामले अब तक आ चुके हैं ।
सूरत में कोरोना के कारण शहर के रांदेर, बेग़म पूरा , और कोट क्षेत्र को क्वारन्टाइम क्लस्टर घोषित किया गया है ।इन क्षेत्र के लाखों लोग घरों में बंद हैं ।सूरत प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को लॉकडाउन के पालन करने के निर्देश दिए हैं ।साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहन रहे उन लोगों से दंड लिया जा रहा है।
तीन जनों का और पॉज़िटिव रिपोर्ट
जिन लोगों का कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आया है ।उसमें सेंट्रल ज़ोन, सैयदपुरा क्षेत्र के पैंतालीस वर्षीय मक़सूद फ़हीम अंसारी, सोदागर वाड की तिरपन वर्षीय मुमताज़ इक़बाल पटेल तथा बेगमपुरा क्षेत्र के अख्तर शेख़ का नाम सामने आ रहा है।
बुधवार को दो जनों की मौत
बुधवार को आज गुजरात में कोरोना के कारण दो जनो की मौत हुई है । जिसमें कि एक सूरत और एक अहमदाबाद में मौत होने की जानकारी आ रही है। इन दोनों मौत के साथ प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के इंतज़ाम और कड़े करने शुरू कर दिए हैं।