कोरोना के कारण वृद्धा की मौत, प्रशासन चिंतित

corona
Spread the love

सूरत
कोरोना के कारण शनिवार को अस्पताल में दाखिल एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही सूरत में कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरे राज्य में अब तक मृतांक 11 पर पहुँच चुका है मिली जानकारी के अनुसार पाल क्षेत्र में रहने वाली रजनीबेन मनोहर लाल लीलानी (61)को रविवार के रोज़ शंकास्पद कोरोना के चलते निजी अस्पताल में दाख़िल कराया गया था| सूरत में आज दो कोरोना पॉज़िटिव के मामले दर्ज हुए हैं।
मनपा अधिकारियों की ओर से जाँच के दौरान उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया था | इसलिए आशंका है कि उन्हें स्थानीय संक्रमण लगा था |इस बात के साथ सूरत महानगर पालिका प्रशासन और सतर्क हो गया है |उनके साथ रहने वालों को भी हो जाँच के लिए कहा जा रहा है |

आपको बता दें कि इससे पहले सूरत में कोरोना के कारण एक वृद्ध की मौत हो चुकी है |रविवार को रजनी बहन की मौत के साथ सूरत में मृतांक दो हो चूका है ।अब तक सूरत में कोरोना के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं |इनमें से 3 को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है दो की मौत हो चुकी है और बाक़ी उपचाराधीन है |राज्य सरकार की बात करें तो राज्य में भी कोरोना को लेकर बढ़ते आंकड़ों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है राज्य में फ़िलहाल कोरोना संक्रमितों के संख्या 120 के क़रीब पहुँच चुकी है |

प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए तमाम लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सूचना दे दी है |सूरत में भी 3 हज़ार से अधिक लोगों को क्वारन्टाइन में रहने की सूचना दी गई है ।इस बीच आपको बता दें कि डी मार्ट में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक मंगेश को कोरोना के कारण अस्पताल में दाख़िल किया गया है ।इस बीच उसकी माता का भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव सामने आने की बात चल रही है ।प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए सारे क़दम उठाए जा रहे है।

इन दिनों देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है इसमें से अभी आठ दिन और सिर्फ़ बचे हैं ।ऐसे में लोगों की निगाह सरकार लॉकडाउन और बढ़ाती है या नहीं इस पर टिकी हैं ।क्योंकि लोगों के पास इन दिनों रोज़गार नहीं होने से वह परेशान हो गए हैं ।कोरोना की बीमारी भी गंभीर है और उतने ही गंभीर उनकी बेरोज़गारी की समस्या भी हो चुकी है।