सूरत में एक की मौत, देश में तेजी से बढ रहा कोरोना से मृतांक

Spread the love

सूरत
कोरोना के कारण गुरुवार को सबेरे सूरत के लिंबायत क्षेत्र में रहने वाले वृद्धा की मौत हो गई। कोरोना के कारण अब तक सूरत में 13 जनों की मौत हो चुकी है, 399 से अधिक पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार लिंबायत के ओमनगर में रहने वाली ख़ुर्शीद बी अज़ीज़ खान को गत दिनों सर्दी खांसी की तकलीफ़ होने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया थां। जहां जाँच के दौरान उनका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। उपचार के दौरान सबेरे उनकी मौत हो गई।बुधवार शाम तक सूरत में कोरोना पॉज़िटिव के 399 मामले दर्ज हुए थे। आज सबेरे खुर्शीद बी की मौत के साथ मृतांक 13 पर पहुँच गया।

गुजरात में 100 से अधिक लोगों की मौत
गुजरात मैं अब तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या2407 पर पहुँची है इसमें से 104 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में प्रतिदिन 3 हज़ार पेश किए जा रहे हैं ।इनमें से बच्चे तो टेस्ट अलग अलग क्षेत्रों में किया जाता है और 500 टेस्ट अलग अलग क्वारेन्टाइन किए गए लोगों का किया जाता है।

देश में बढ रहे मरने वालों का आँकड़ा

कोरोना संक्रमण के चलते देश में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 37 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 18 मौतें हुईं। गुजरात में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। उधर, आंध्र प्रदेश में दो, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 1-1 मौत हुई है। इस तरह देश में मौतों की संख्या 687 हो गई।
मंगलवार को 53 मौतें हुईं। यह एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र और गुजरात में 19-19 मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश में चार लोगों ने दम तोड़ा। इसी तरह, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन लोगों की जान गई। आंध्रप्रदेश में दो, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में एक-एक कोरोना पॉज़िटिव की जान गई।