कोरोना के कारण नानपुरा की महिला की मौत, मृतांक 14 पर

Spread the love

सूरत
शहर में कोरोना में मरने वालों की संख्या एक और बढ़ गई । नानपुरा क्षेत्र में रहने वाली सविताबेन विजय कुमार नागर की आज सबेरे कोरोना के कारण मौत हो गई। अब तक सूरत में कोरोना के कारण 14 लोगों की जान जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात तक शहर में कोरोना के 440 मरीज दर्ज हुए थे। इसके बाद शुक्रवार की सुबह नानपुरा क्षेत्र में रहने वाली सविताबेन विजय कुमार नागर की मौत हो गई। सूरत में गुरुवार को भेस्तान, उधना, गोडादरा और डिंडोली के कुछ क्षेत्रों पर क्ल्स्टर क्वारेन्टाइन घोषित किया गया । इसके चलते यहाँ पर ढाई लाख लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। सूरत में सबसे ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव के मामले में लिंबायत के मानदरवाजा टेनामेंट में 130 से अधिक मिले हैं। इसके बाद कतारगाम क्षेत्र में से भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव सामने आए हैं । धीरे धीरे शहर से सभी क्षेत्रों से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

सूरत महानगर पालिका ने परिस्थिति को भाँपते हुए अब स्लम क्षेत्रों में भी कार्रवाई शुरू की है।पालिका ने लिंबायत, उधना और सेन्ट्रल ज़ोन के स्लम पॉकेट को क्लस्टर क्वारन्टाइन पर टेस्टिंग की कार्रवाई शुरू की है । इसके अलावा कई स्लम एरिया में फीवर क्लीनिक भी शुरू किया गया है।
सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणि ने बताया कि स्लम क्षेत्र में जनसंख्या अधिक होने के कारण वहाँ सोशल डिस्टैंस का पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है लेकिन , मनपा हर प्रकार का प्रयास कर वहाँ लोगों से सोशल डिस्टैंस का पालन करने और मास्क पहनने की अपील कर रहा है। सूरत महानगर पालिका की ओर से रमजान के दौरान भी लोगों से एक साथ इकट्ठा होकर कार्यक्रम नहीं करने की अपील की गई है। साथ ही सोशल डिस्टैंस बनाए रखने का आग्रह भी किया है