सूरत
शहर में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 14 पर थी, शनिवार को अमरोली के वृध्द की मौत हो जाने के कारण अब मृतांक 15 पर पहुँच गया है । अब तक 15 जनों की मौत में जिनकी उम्र 50वर्ष से ज़्यादा है ऐसे 12लोग है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोली के स्वीट हाउस में रहने वाले 58 वर्षीय दीपक रणछोड भट्ट को बिमारी के कारण गत 20 अप्रेल के रोज अस्पताल में दाख़िल कराया गया था। कोरोना के लक्षण के कारण उनका रिपोर्ट करवाया गया जाँच में उनकी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी। उपचार के दौरान 25 अप्रैल को प्रातः साढ़े 3 बजे दीपक भटट् की मौत हो गई। केरोना के कारण अब तक शहर में 15 जनों की जान जा चुकी है।
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि शहर के लिंबायत, सेन्ट्रल ज़ोन और वराछा के स्लम क्षेत्रों में जनसंख्या अधिक होने के कारण वहाँ सोशल डिस्स्टैंस का पालन करवाना मुश्किल है। लेकिन कोरोना पॉज़िटिव के मामले वहीं पर तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।इसलिए कुछ भी करके वहाँ पर सोशल डिस्टैंस का पालन करवाना ही पड़ेगा ।यादें लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करेंगे तो गंभीर परिणाम आ सकता है।
कोरोना वायरस वृद्धो को ज़्यादा असर कर रहा है।
कोरोना से मृतकों के नाम- 50 वर्ष से अधिक 12
(१) दयाकौर राणा८०- बेगमपुरा
(२) सविता नगर-५२- नानपुरा
(३) रजनी मनोहर लालानी -६१- अडाजण
(४) यास्मीन अब्दुल खान पठान -४५- रांदेर, गोराट
(५) मंजुबेन भीखाभाई रावल -५५- पद्मनगर, मानदरवाजा
(६) खुर्शीद बी अजीज खान-७५-ओमनगर, लिम्बायत
(() तबस्सुम शेख -३६, इस्लामी चौक, लिम्बायत
(() सूफियान सैयद कादरी -२१, वलसाड
(९) दिनेश मेहता -६५, नानपुरा
(१०) जलाल करीम घिया -६५, उधना
(११) रमेशचंद्र राणा -६६, बेगमपुरा
(१२) अहसान खान रसीद पठान पी -52, रांदेर
(१३) सैयद नियाज़-70०, रामनगर लिम्बायत
(१४) तेहरा मलिक -६५, खाटीवाड़, लालगेट
(१५} दीपक। भट्ट-५८- स्वीट हाउस, अमरोली
अहमदाबाद सूरत सहित चार शहरों में कोरोना बना गंभीर : केंद्र
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद, सूरत हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कुछ शहरों में कोरोना गंभीरता से बढ़ रहे होने का संकेत दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कई स्थानों पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है ।खासकर अहमदाबाद ,सूरत थाने हैदराबाद चेन्नई इन शहरों में परिस्थिति गंभीर है ।केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट के तौर पर माने जाने वाले शहरों में गिनती के लिए 10 इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल की टीम बनाई है। इन तीनों में से पांच टीम अहमदाबाद सूरत थाने हैदराबाद और चेन्नई में परिस्थिति पर नजर बनाए हैं