सूरत में और एक कोरोना का पॉज़िटिव मामला, अब स्थानीय संक्रमण से फैल रहा रोग

Spread the love

सूरत के रांदेर क्षेत्र के एक 67 वर्षीय वृध्ध का सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया। उन्हें यूनाइटेड ग्रीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था।डॉक्टर को शंका होने पर कोरोना का रिपोर्ट करवाया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई। प्रशासन को आशका है कि इन्हें स्थानीय प्रसारण से संक्रमण लगा है।इनकी कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है। सूरत में अब तक कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
बताया जा रहा है कि अब तक सरकार कोरोना पॉज़िटिव आने वाले मरीज़ों के नाम नहीं बता रही थी, लेकिन अब से उनका नाम और पता बताया जाएगा, ताकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी पता चल सके और वह स्वयं प्रशासन के सामने आ सके। ऐसा करने से सरकार को कोरोना का ईलाज जल्दी करने में सरलता मिलेगी।
आज गुजरात में भावनगर की एक 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। अब तक गुजरात में कुल 6 लोगों की जान जा चुकी है।

क़ोरोना के भय से लोग पलायन कर रहे हैं।सूरत में अब अन्य राज्यों से आनेवाले परप्रांतियों ने वतन पलायन शुरू तक दिया है। रविवार की रात को पांडेसरा क्षेत्र में पुलिस से साथ लोगों की बवाल भी कोई थी।