सूरत
सूरत में अब को रोकना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनपा प्रशासन कड़े क़दम उठा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के पांव पसारने के बाद पहली बार तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
रविवार को एक ही दिन में तीन नए मामले सामने आने के बाद मनपा प्रशासन ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा े का फैसला किया है। जहां भी लोग सोशल डिस्टै्स का उल्लंघन करते नजर आए, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका जाएगा। इसमें मास्क नहीं पहनना या एक दूसरे से ज़रूरी दूरी बनाए रखना भी शामिल है।
सूरत में सोमवार तक कोरोना के 16 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं इनमें से दो की मौत हो चुकी है। बीते दिनों तेज़ी से बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन चिंतित है।
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणि ने कोरोना को लेकर शहर की स्थिति पर कहा कि एक ही दिन में तीन मरीजों का मिलना भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कोरोना संक्रमण का अब जो चरण शुरू हुआ है, उसमें अतिरिक्ति सावधानी रखने की जरूरत है। संक्रमण से बचना है तो उससे दूरी बनाकर ही हम बचे रह सकते हैं। कोरोना को तेजी से बढ़ता रोकने के लिए हमें जरूरी एहतियात बरतने होंगे। एक की गलती या लापरवाही की वजह से दूसरे लोगों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता।
कमिश्नर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने भी उल्लंघन किया तो मनपा प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना करेगा।उन जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे और मास्क नहीं पहनेंगे उन पर भी जुर्माना लगेगा।
सूरत में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कई क्षेत्रों में पालन करने में आनाकानी की सब्ज़ी अनाज ख़रीदने के लिए दुकानों पर कई बार लोगों की भीड़ देख गई। कई क्षेत्रों में तो कोरोना के बावजूद लोगों ने लॉकडाउन की गंभीरता को बिन समझे बार-बार उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस प्रशासन की अपील के बाद भी लोग गंभीर नही है। दो दिन पहले एपीएमसी में हज़ारों लोग एक साथ एकत्रित हो जाने के कारण प्रशासन ने एपीएमसी को बंद रखने का फ़ैसला किया है।