सूरत में कोरोना के 513 मरीज़ों मे से 19 की मौत जबकि देश में अब तक 27892 में से 872 की मौत!!

Spread the love

सूरत

कोरोना का वायरस दुनिया सहित शहरीजनों के लिए आफ़त बनता जा रहा है। सूरत में अब तक 513 अधिक कोरोना पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं, जिनमें की 19 की मौत हो चुकी है और सत्रह ठीक हो चुके है। बाक़ी के उपचाराधीन है । कोरोना संक्रमितों उपचार तो चल रहा है लेकिन अभी तक इसमें 17 ही ठीक हो सके हैं , जो कि थोड़ी चिंताजनक बात है।

कई मरीज़ों का उपचार लंबा
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नए सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए कोरोना रोगियों में से अब तक 17 रोगियों को छुट्टी दी गई है। बाक़ी कई रोगियों को 15 दिनों से अधिक समय के उपचार चल रहा है। कम प्रतिरक्षा वाले मरीज़ों को ठीक होने में देर लग रही है।इसके चलते वह लंबे समय से दाखिल हैं। विशेष तौर पर देखा गया है कि जिन्हें कोरोना के साथ डायबिटीज़ या कीडनी अथवा श्वास संबंधित बीमारी हो उन्हें ज़्यादा परेशानी हो रही है।

कई मरीज़ों में नहीं दिखते लक्षण

नए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार जिन लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव हो ऐसे कोरोना के लक्षणों वाले और जिनमें लक्षण नही पता चल रहा हो उन दोनों को ही अनिवार्य 14 दिन क्वारन्टाइन में रखा जाता है। लक्षणों वाले मरीजों को आमतौर पर 15 वें दिन पहले दिशानिर्देश के अनुसार फिर से रिपोर्ट किया जाता है। यदि यह रिपोर्ट नेगेटिव है तो 3 घंटे में एक और रिपोर्ट करवाई जाती है, और दूसरी रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद भी छुट्टी दी जाती है। इसी तरह, बिना लक्षणों वाला एक रोगी पहले 7 वें दिन फिर से रिपोर्ट किया जाता है। यदि यह रिपोर्ट नकारात्मक है, तो 3 घंटे में एक और टेस्ट किया जाता है और नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें भी छुट्टी दे दी जाती है। और अगर पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो दोनों मामलों में मरीज का इलाज जारी रहता है।

सूरत में 19 लोगों की मौत

नए सिविल अस्पताल सहित अब तक से शहर में 523 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से अभी तक 17 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है अन्य का उपचार चल रहा है।कई लोग लंबे समय ये उपचार करवा रहे है लेकिन अभी तक ठीक नही हो सके। मृतकों में 50 से अधिक उम्र वाले 14 लोग है।

कई श्रमिकों मे अलग लक्षण

आश्चर्य की बात तो यह है कि कई देशों में कुछ मरीज़ों में कोरोना के लक्षण सामान्य लक्षणों से अलग मिले। जैसे कि सामान्य तौर पर सर्दी , खांसी और बुख़ार की शिकायत रहती है लेकिन कुछ मरीज़ों में पेटदर्द और सिरदर्द की शिकायत के मरीज़ों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।
सूरत में कम है ठीक होने वालों का दर
सूरत में कोरोना से ठीक होने वालों का दर पूरे देश की तुलना में धीमा चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रेल की सुबह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27892 थी जिसमें से 6158 ठीक हुए है जो कि 22 प्रतिशत के क़रीब है , 872 की मौत हो गई और बाक़ी उपचाराधिन हैं। सूरत में 513 संक्रमित मामलों में 17 लोग ही ठीक हो कर जा चुके हैं जो कि 3.31 प्रतिशत ही है। 19 की मौत हुई और बाक़ी उपचाराधिन हैं।।