सूरत मे शुक्रवार को कोरोना के कुल 196 नए केस दर्ज हुए। इनमें शहर के 161 और ज़िले में 35 नए मामले सामने आए। अब तक शहर में 3997 और ज़िले में 35 मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4452 पर पहुँच गई है। शुक्रवार को कुल पाँच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सूरत शहर में 62 लोगों को तथा ज़िले में पाँच लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
अब तक शहर में कुल 2736 और ज़िले में 242 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में ज़ोन के अनुसार बात करें तो सेंट्रल ज़ोन में 14, वराछा ए में 22, वराछा बी में 21, रांदेर में 14,कतारगाम में 41,लिंबायत में 22, उधना में 10 तथा अठवा में सात केस दर्ज हुए। अनलॉक मे व्यापार उद्योग खोलने की छूट के साथ कतारगाम ज़ोन में बड़ी संख्या में मरीज आने लगे है।
शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4452 है इसमें से कतारगाम ज़ोन के 1000 के पास हैँ। कतारगाम ज़ोन के बाद लिंबायत ज़ोन में भी कुछ ही केस कम है। सेंट्र्ल ज़ोन, वराछा जोन-ए तथा साउथ ज़ोन में कोरोना के केसों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।
कतारगाम ज़ोन में दर्ज हुए एक हज़ार केसों में से हीरा श्रमिकों की संख्या 300 तक बताई जा रही है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हीरा उद्योग को सप्ताह में पाँच दिन खोलने की छूट दी है। साथ ही किसी हीरा यूनिट में तीन से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण आने पर यूनिट सील कर दिया जाएगा।
अब से इन निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच हो सकेगी
मनपा ने गुरुवार को शहर की कोई निजी अस्पतालों को कोरोना कि जांच के लिए एमओयू किया है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मनपा ने यह फैसला लिया है। इन हॉस्पिटलों में रामपुरा की विनस हॉस्पिटल, लोखात हॉस्पिटल,महावीर हॉस्पिटल, ट्रायडेन्ड हॉस्पिटल, मजूरा गेट की आशुतोष हॉस्पिटल, नानपुरा की आनंद हॉस्पिटल, कैलाश नगर की गिरीश ग्रुप हॉस्पिटल, चौटा बाजार की पीटी जनरल हॉस्पिटल, मजूरा गेट की निर्मल हॉस्पिटल, लाल दरवाजा की आयुष हॉस्पिटल, आठवां गेट की मिशन हॉस्पिटल, ट्राइ-स्टार हॉस्पिटल, पीपलोद की सनशाइन हॉस्पिटल, वेसु की ग्रीन लीफ हॉस्पिटल, मेट्रैया मेडिकल हॉस्पिटल, मरीना हॉस्पिटल, अमृता हॉस्पिटल, प्रभु हॉस्पिटल, नाना वराछा की स्पार्कल हॉस्पिटल, पर्वत पाटिया की यूनिटी हॉस्पिटल, कापोद्रा की पीपी सवानी हॉस्पिटल, वराछा रोड की परम हॉस्पिटल, जीबी वाघाणी हॉस्पिटल, सूरत डायमंड एसोसिएशन हॉस्पिटल, कडोदरा की यूनिक हॉस्पिटल, उधना रोड की एप्पल हॉस्पिटल, उधना उद्योग नगर की उधना हॉस्पिटल, उन की खामेना सार्वजनिक हॉस्पिटल,रांदेर ज़ोन की बाप्स हॉस्पिटल, अडाजण की यूनाइटेड ग्रीन हॉस्पिटल और नवयुग कॉलेज के पास शेल्बी हॉस्पिटल में इलाज हो सकेगा।